मुकेश अंबानी की बिटिया ईशा और अजय पीरामल के बेटे आनंद की शादी को कई दिन बीत चुके हैं। लेकिन अब भी लगातार इस शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अभी कुछ समय पहले ही इस शादी से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और आमिर खान जैसे सितारे ईशा की शादी में मेहमानों को खाना परोसते नज़र आ रहे थे।
ये वीडियो काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है और उसे लेकर लोगों के मन में भी कई तरह के सवाल आ रहे हैं। बहुत से फैंस सोशल मीडिया पर अमिताभ और आमिर से सवाल कर रहे हैं कि आख़िर ईशा की शादी में वो खाना क्यों परोस रहे थे? कई लोग इसके लिए उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा कि ‘बड़ा आदमी तो वो है, जिसके यहां अमिताभ और आमिर खाना परोसें, बाकी सब मिथ्या।’
video credit : BBC
वहीं एक अन्य यूज़र लिखती हैं कि अगर अंबानी कहते तो सब बर्तन भी साफ कर देते। इसे ही कहते हैं पैसों की ताकत। वहीं किसी का कहना था कि ये हैं भारतीय युवाओं के आइकॉन, जो पैसे पर बिकते हैं। अगर यही काम किसी ग़रीब के घर पर करते तो क्या बात होती। ऐसे में अब अभिषेक बच्चन ने सभी की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए इस के पीछे एक परंपरा का जिक्र किया है।
It is a tradition called "sajjan ghot". The brides family feeds the grooms family.
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) December 16, 2018
अभिषेक बच्चन ने बताया कि ये सज्जन गोट नाम की परंपरा है, जिसमें दुल्हन का परिवार दूल्हे के परिवार को खाना खिलाता है। हालांकि अभिषेक के जवाब से भी कुछ लोग खुश नज़र नहीं आए। एक यूजर ने लिख कि आप लोग अंबानी के परिवार का हिस्सा कब हो गए। हां रुपये मायने रखते हैं। अब अगर ऐसा है तो मैं नव्या की शादी में मुकेश अंबानी को खाना परोसते देखना चाहूंगा।
क्या है सज्जन गोट परंपरा ?
बता दें कि सज्जन गोट राजस्थान के मारवाड़ी समुदाय की एक परंपरा है। इस परंपरा के अनुसार दुल्हन के घरवाले दूल्हे और बारातियों को बैठाकर खाना खिलाते हैं और उनकी मनुहार करते हैं। इस परंपरा के मुताबिक़ पहले वर और फिर वधु पक्ष के लोग खाना खाते हैं। अब आपका अगला सवाल होेगा कि क्या अंबानी मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखते हैं? तो इसका जवाब है नहीं।
ईशा के दादा धीरूभाई अंबानी गुजरात के जूनागढ़ में पैदा हुए थे और वो गुजराती बनिया समुदाय से हैं। हालांकि ईशा का ससुराल पक्ष यानी पीरामल मारवाड़ी समाज से है। लेकिन ये तो साफ है कि अमिताभ बच्चन ईशा की शादी में अंबानी परिवार की तरफ से शामिल हुए थे। दूसरी बात ये कि बच्चन परिवार का अंबानी परिवार से कोई ख़ून का रिश्ता नहीं है। लेकिन दोनों परिवारों की दोस्ती कई मौक़ों पर पहले भी नज़र आई है।