आ गई सबसे तेज दौड़ने वाली दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक कार

Views : 4645  |  0 minutes read

रफ्तार का शौक रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब ऑटो सेक्टर में दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार आ गई है। जिसे हालिया दुबई मोटर शो में दुनिया के सामने पेश किया गया है। दरअसल, दुबई मोटर शो में दुनिया की तेज रफ्तार वाली पहली इलेक्ट्रिक हाइपर कार Aspark Owl से पर्दा उठाया है। जो महज 1.69 सेकंड में 0 से 69 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

कार की टॉप स्पीड

रफ्तार के मामले में Aspark Owl दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार है। जिसकी टॉप स्पीड 400 किलोमीटर प्रतिघंटा है। कार को जो खास बनाता है वो है इसका एयरोडॉयनमिक्स सिस्टम जो इसे टॉप स्पीड देने में सक्षम है। इसे जापान की ऑटोमेटिव कंपनी Aspark द्वारा बनाया गया है।

दुनियाभर में बिकेगी सिर्फ 50 कारें

कंपनी ने इसे 64-किलोवाट-घंटा, लिथियम-आयन आयन बैटरी से लैस किया है। यह बैटरी इतनी दमदार है कि एक बार चार्ज करने पर यह 450 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। कंपनी दुनियाभर में इसकी सिर्फ 50 इकाई का ही प्रोडक्शन करेगी।

लुभावनी डिजाइन

जब से इस कार को दुबई मोटर शो में शोकेस किया गया है तभी से ये कार अपनी दिलकश बनावट को लेकर सभी का दिल जीत रही है। इस कार को कार्बन फाइबर पैनल से बनाया गया है। कार के फ्रंट वील्ज पर भारी आर्च के साथ कार की डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है। इस शानदार कार की कीमत पर बात करें तो यह बेहद आक्रामक है। इस कार की कीमत 29 लाख यूरो यानी करीब 23.15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

COMMENT