टीवी की ये मशहूर अभिनेत्री अस्पताल में हुई भर्ती, फैंस ने मांगी दुआ

Views : 4656  |  3 minutes read

टीवी और टिक टॉक की फेमस स्टार अरिश्फा खान के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई है। गत कुछ दिनों से अरिश्फा अस्पताल में भर्ती हैं। जब से सोशल मीडिया पर यह खबर आई है तब से अभिनेत्री के फैंस भी परेशान हो रहे हैं और अरिश्फा के शीघ्र ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

 सोशल मीडिया पर दी जानकारी-

खुद अरिश्फा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर इस मामले में जानकारी दे दी है। शेयर तस्वीरों में अरिश्फा के हाथ में ड्रिप लगी हुई है वह अस्पताल के बेड पर कंबल से मुंह ढक कर लेटी हुई नजर आ रही हैं।

वीडियो शूट करने के बाद हुई तबीयत खराब-

अरिश्फा की मां ने मीडिया को बताया कि वह कुछ दिनों पहले अपने फैन के साथ वीडियो शूट करने गई हुई थी तब से वह बीमार है और बुखार आ रहा है जिसके बाद 28 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फैंस हुए परेशान-

इधर जैसे ही अरिश्फा की तबीयत खराब होने की खबर ​सोशल मीडिया पर आई है तब से अभिनेत्री के फैंस भी परेशान हो रहे हैं और ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

Read More: नागिन-4 के फैंस के लिए अच्छी खबर, शो में आएगा नया ट्विस्ट

इन सीरियल से अरिश्फा को मिली पहचान-

अरिश्फा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत ‘छल’ से की थी लेकिन उनकी पहचान ‘वीर की अरदास वीरा’ टीवी सीरियल से मिली है। इस सीरियल में अर्शिफा ने गुंजन का किरदार निभाया है। बाद में ‘उतरन’, ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘गंगा’ और ‘मेरी दुर्गा’ सीरियल में भी अभिनय के अलावा कई विज्ञापन भी किए हैं।

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव-

टीवी और टिक टॉक की फेमस स्टार अरिश्फा खान सोशल मीडिया पर काफी ​ए​क्टिव रह कर अपने डांसिंग वीडियो पोस्ट करती रहती हैं जिन्हें लाखों प्रशंसक पसंद कर रहे हैं।

 

 

COMMENT