कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन के चलते पूरे देश व दुनिया में लोग वर्क फ्रॉम होम काम कर रहे हैं और इस दौरान इंटरनेट के डाटा की समस्या आ रही है। इस परेशानी को देखते हुए रिलायंस जियो ने एक प्लान लांच कर दिया है जिसे वर्क फ्रॉम होम प्लान नाम दिया गया है। आइए, जानते हैं इस प्लान के बारे में-
इस प्लान के लिए देने होंगे इतने रूपये, रोज मिलेगा 2 जीबी डाटा
जानकारी के मुताबिक रिलायंस जियो के इस वर्क फ्रॉम होम प्लान के लिए आपको 2,399 का भुगतान करना होगा। यह प्री पेड प्लान है और इसकी वैधता 365 दिनों तक की है वहीं इसमें आपको रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा।
अनलिमिटेड कॉलिंग व मैसेजिंग सुविधा भी
इस प्लान को लेने वाला व्यक्ति सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकता है और इसमें मैसेजिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिल जाएंगे। जो लोग लॉकडाउन के चलते वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं उनके लिए यह उपयोगी साबित हो सकता है।
इस प्लान में मिलेगा रोज 1.5 जीबी डाटा
दूसरी तरफ जियो के एक दूसरे प्लान में आपको रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा और साथ में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग व मैसेजिंग की सुविधा मिल पाएगी। इस प्लान के लिए आपको 2,121 रुपये देने होंगे और इसकी वैधता 336 दिनों की होगी।