वीडियो: हनुमान जी पर भाजपा नेता के इस बयान को सुनकर ‘लॉजिक’ शब्द भी कर लेगा सुसाइड

Views : 3496  |  0 minutes read

चुनावी मौसम अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है और जहां जिसकी सरकार बननी थी बन चुकी है लेकिन कुछ नेता अब भी हनुमान जी की पूंछ पकड़े हुए है। ऐसे ही एक महाशय हैं जो भाजपा नेता है उनका कहना है कि हनुमान जी दलित नहीं बल्कि मुसलमान थे। नेताजी ने इसके पीछे जो लॉजिक दिया वो सुनने के बाद तो ये शब्द खुद डिक्शनरी से अपने आपको हटा लेगा।

 

नेताजी ने कहा है कि हनुमान जी मुसलमान इसलिए हुए क्योंकि मुसलमानों में इमरान, रहमान, रमजान, जीशान नाम के जो प्रत्यय लगते हैं वो हनुमान से जोड़कर रखे जाते हैं।

वीडियो देख लीजिए:

 

बता दें कि ये बयान देने वाले बुक्कल नवाब हैं जो पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता थे और साल 2017 में ये बीजेपी में आ गए जिन्हें योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य बना दिया। नवाब समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो रहे मुलायम सिंह यादव के करीबीयों में से एक जाने जाते है जो साल 2004 तक पार्टी के जनरल सेक्रेट्री भी रहे। नवाब दो बार लखनउ पश्चिम विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं जिसमें उन्हें दोनों बार हार का सामना करना पड़ा।

COMMENT