भाजपा प्रत्याशी ने लोगों से कहा ‘मुझे जिता दिया तो बाल विवाह नहीं रोकने दूंगी’

Views : 3139  |  0 minutes read

राजस्थान में चुनाव प्रचार प्रसार के लिए नेता जनता को लुभाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं इसकी बानगी एक बार फिर से देखने को मिली है। राजस्थान के पाली जिले में भाजपा प्रत्याशी ने जनता से वोट देने की अपील करते हुए कहा है कि अगर उन्हें जनता भारी मतों से विजयी बनाती है तो वो बाल विवाह नहीं रुकने देंगी। पाली की सोजत सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ने जा रही शोभा चौहान ने अजीबो गरीब बयान देते हुए कहा कि अगर उन्हें वोट दिए जाएंगे तो यहां होने वाले बाल विवाह को रोकने प्रशासन की तरफ से कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा और ना पुलिस किसी को गिरफ्तार करने आएगी।

शोभा चौहान के इस बयान के बाद उनकी क्षेत्र में खूब आलोचना हो रही है वहीं उनके इस बयान का वीडियो भी वायरल हो गया है। भाषण का वीडियो सामने आने के बाद जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि अगर जांच में वीडियो सही पाया जाता है तो शोभा को कानूनी रूप से इसकी सजा दी जाएगी। बता दें कि सोजत सीट से भाजपा प्रत्याशी शोभा चौहान आईएएस आॅफिसर राजेश चौहान की पत्नी भी हैं। गौरतलब है कि राजस्थान में बाल विवाह बहुत बड़ा मुद्दा है जिसको लेकर यहां कई बार प्रशासन ने बड़ी बड़ी मुहिमें भी चलाईं है। बाल विवाह अपराध की श्रेणी में आता है जिसपर कठोर दंड देने का भी प्रावधान है।

COMMENT