भारतीय शादियां कई तरह की परंपराओं से सराबोर रहती है। इन बहुत सारी परंपराओं में से “एक घर छोड़कर दूसरे घर जाने” की परंपरा भी शामिल है, जिसमें लड़की अपना घर छोड़कर पति के घर जाती है और एक नए जीवन की शुरूआत करती है।
भारतीय शादियों में जब लड़की अपना घर छोड़कर जाती है तो हर किसी की आंखों में आंसू होते हैं, माहौल गमगीन सा होता है। इस खास पल को विदाई कहा जाता है। ये तो हुई हर आम शादी की बात लेकिन हम आपको जो बताने जा रहे हैं वो एकदम नया और खुश कर देने वाला है। एक बंगाली दुल्हन ने शादी के दौरान सालों से चलती आ रही परंपरा को तोड़कर मिसाल कायम की है जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है।
परंपराओं को तोड़ते हुए इस दुल्हन की वहां मौजूद हर किसी ने तारीफ की और उसके इस कदम को सकारात्मक बताया।
https://www.facebook.com/100008422146416/videos/2079429952347723/
बंगाली शादी में एक रस्म होती है “कनकंजलि” जिसमें दुल्हन चावलों को पीछे फेंकती है और पीछे फेंकते हुए कहती है कि मैंने अपने माता-पिता का कर्ज चुकाया, इसलिए वह अब जा रही है। लेकिन इस दुल्हन ने जो किया वो देखकर हर कोई हैरान रह गया। दुल्हन ने कहा चावल फेंकते हुए कहा कि “तुम अपने माता-पिता का कर्ज कभी नहीं चुका सकते”
इसके बाद दुल्हन ने अपनी विदाई के दौरान आंखों से एक भी आंसू नहीं बहाए और जाते-जाते कहा कि वो दोबारा अपने घर वापस आएगी।