ये बच्चा एलेक्सा से पूछ रहा है ‘5 में से 3 गए तो कितने बचे’ मां ने बनाया वीडियो

Views : 3446  |  0 minutes read

स्मार्ट टेक्नोलॉजी के जमाने में हमारी नई पीढ़ी भी अब इस पर निर्भर होती जा रही है और बच्चे टेक्नोलॉजी का उपयोग करने में बड़ों से भी एक कदम आगे निकल रहे हैं। अमेरिका के न्यूजर्सी में एक 6 साल का बच्चा वॉइस असिस्टेंट टेक्नोलॉजी डिवाइस एलेक्सा से पूछ कर अपना होमवर्क कर रहा था जिसके बाद उसकी मां ने उसका ये वीडियो बना लिया। वीडियो तक तो ठीक है लेकिन जो काम हम बचपन में हाथ की उंगलियो पर कर लेते थे उस काम को करने के लिए बच्चे ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो कि शायद बहुत गलत है। बच्चे ने एलेक्सा से पूछा 5 में से 3 गए तो कितने बचे और तुरंत उसे इस बात का जवाब भी मिल गया। मगर सोचने वाली बात ये है कि अगर बच्चों को मशीनों से ही जवाब मिलते रहे तो उनका अपना बौद्धिक विकास कैसे होगा।

 

https://twitter.com/twitter/statuses/1075899295751131136

आपको बता दें कि अमेरिका में अभी ताजा अध्ययन के अनुसार स्मार्ट फोन के कारण बच्चों का आईक्यू लेवल काफी कम हुआ है वहीं बच्चों में पढ़ाई ना करने की प्रवृति भी खूब बढ़ी है। आलम ये है कि बच्चे स्कूल नहीं जाना चाहते और फोन से ही अपनी पढ़ाई करने में रुचि रखते हैं। वॉयस असिस्टेंट डिवाइस भी एक नई क्रांति ही है जिससे आप बैठे बैठे अपना कुछ भी पूछ सकते हैं या कोई आॅर्डर कर सकते हैं। मगर बच्चों को इसका इस्तेमाल करने से फौरन रोकना चाहिए। एलेक्सा तो क्या बच्चों को स्मार्टफोन से भी दूर रखे जाने की वैज्ञानिक और स्कॉलर्स सलाह देते हैं।

खैर हम इंसानों की बात छोड़िए पशु पक्षी तक भी हमारे ही द्वारा बनाई गई इस टेक्नोलॉजी को भांप रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही एक तोते द्वारा एलेक्सा से अपने लिए खाने पीने का सामान मंगाने का आॅर्डर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और कमाल की बात ये रही कि तोते को अपने पसंदीदा फ्रूट्स की लिस्ट तक याद थी।

 

और ये हमारे देश का एक गरीब बच्चा जिसकी कैलकुलेशन सुनकर चकरा जाएगा दिमाग

आप खुद फर्क कर सकते हैं कि अब जो वीडियो आप देखेंगे उसमें सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला ये लड़का ​सैकेंड्स में बता देगा कि कौनसे साल के कौनसे दिन पर कौनसा वार पड़ने वाला है।

 

https://www.facebook.com/AmorhaKhas.UttarPradesh/videos/495060201016799/?t=165

 

 

 

 

COMMENT