क्या आपने सुना शाहरुख के फेमस गाने का नाइजीरियन वर्जन, तो सुनिए यहां

Views : 3286  |  0 minutes read

कहते हैं संगीत की कोई ज़ुबान कोई आकार या रंग नहीं होता और ये जहां से भी निकलता तो दूर तक जाता है। कला, संगीत ही कुछ ऐसी चीजें है जो तमाम सीमओं से परे दुनियाभर के लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का काम करती है। भारतीय संगीत केवल हमारे देश में ही नहीं बल्कि अब विदेशों में भी पसंद किया जाने लगा है और इस बार तीन नाईजीरियाई युवाओं ने बॉलीवुड का एक फेमस गाना गाकर इंटरनेट पर लोगों का दिल जीता है। इन तीन लड़कों ने साल 2003 में शाहरुख खान अभिनित फिल्म ‘कल हो ना हो’ का टाइटल सॉन्ग गाया है जिसका वीडियो अली गुल खान नाम के एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि नाइजीरियाई लोग भारतीयों से ज्यादा बॉलीवुड फिल्में देखते हैं।

 

https://twitter.com/alidaudzai_/status/1076017385356709888

इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 8 लाख व्यू मिल चुके हैं और लोग इन नाइजीरियाई युवाओं की इस छोटी सी कोशिश की काफी प्रशंसा भी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा है कि इन्हें इंडियन आइडल के आॅडिशन में भाग लेना चाहिए तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इन्होंने तो इस गाने के लीड सिंगर सोनू निगम से भी अच्छा गाया है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई नाइजीरियाई ने बॉलीवुड सॉन्ग को गाया हो इससे पहले एक नाइजीरियाई युवा ने धड़कन फिल्म के सॉन्ग ‘दिल ने ये कहा है दिल से’ पर डब्समैश बनाकर इंटरनेट पर काफी लोकप्रियता हासिल की थी।

 

फिलहाल तो हम यही कह सकते हैं कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख अभी अपनी फिल्म ‘जीरो’ को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद निराश होंगे। हो सकता है ये वीडियो देखने के बाद उनके चेहरे पर थोड़ी मुस्कान आ जाए।

COMMENT