माइनस 20 डिग्री से भी नीचे गिरते पारे के बीच देश की सुरक्षा कर रहे हमारे देश के जवानों का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। पाकिस्तानी सिंगर हसन जहांगीर के 1987 में आए हिट सॉन्ग ‘हवा हवा’ पर देश के जवानों ने डांस कर अपना दूसरा पहलू दिखा दिया है। भारतीय सेना के इस डांस का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो सियाचिन स्थित भारतीय सेना की एक पोस्ट पर बर्फ में डांस करते हुए ठंड के मजे ले रहे हैं। वीडियो में सेना के जवान ने अपने हाथ में एक डॉग भी ले रखा है और उसे भी डांस करा रहा है। सेना के ऐसे हौंसले देखकर देश के लोग उन्हें दिल से सलाम कर रहे हैं।
Love this video of the Indian Army soldiers dancing in a high altitude area on the song ‘hawa hawa eh hawa’ of Hassan Jahangir from 1987. It warms your heart and brings such a smile. This song was quite a sensation once. And continues to be a catchy number! pic.twitter.com/nW38tgJe5F
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 12, 2018
बता दें कि दुनिया के सबसे उंचे युद्धस्थल सियाचिन पर आम इंसान का जीना बेहद ही मुश्किल है। सर्दियों के मौसम में यहां पारा माइनस 40 डिग्री तक भी पहुंच जाता है। यहां की विकट परिस्थितियों में रहकर हमारे जवान दुश्मन की एक एक हरकत पर 24 घंटे नजर रखते हैं। कारगिल युद्ध के बाद से अब सालभर ही देश की सेना को यहां चौकी बनाकर रहना पड़ रहा है। यहां हालात ऐसे है कि जवानों को पानी पीने के लिए उसे पहले गर्म करना पड़ता है और यहां नहाने के बारे में तो कोई सोच भी नहीं सकता है।