सलमान के फैन हैं तो जरूर पसंद आएगी दबंग 3, यहां पढ़े फेमस डॉयलॉग्स…

Views : 4916  |  0 minutes read

सलमान खान एक बार फिर दबंग सीरीज की फिल्म दबंग-3 के साथ लौटे हैं। दर्शक पहले भी चुलबुल पांडे के डायलॉग और पंचलाइन से खूब एंटरटेन हुए हैं ।शुक्रवार को बॉक्स आॅफिस पर दबंग-3 रिलीज हो चुकी है। जो फुल मसाला एंटरटेनर फिल्म नजर आ रही है। फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है जो सलमान खान की कमबैक फिल्म वांटेड का निर्देशन कर चुके हैं।

प्रभु देवा सलमान खान स्टारर एक और फिल्म राधे निर्देशित कर रहे हैं जो साल 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में चुलबुल पांडे की बैक स्टोरी देखने को मिलेगी। फिल्म के पहले पार्ट में कैसे चुलबुल पांडे बच्चे से कैसे एक पुलिस ऑफिसर बनते हैं। हम आपके लिए लाए हैं फिल्म दबंग-3 के दमदार डायलॉग्स।

2.एक होता है पुलिस वाला, एक होता है गुंडा, हम कहलाते हैं पुलिस वाला गुंडा…

3.साथ लाए हैं हम, हमारी सुपर सेक्सी मिसेज को, रज्जो।
अब दबंगई पर चलते हैं…

4.लेकिन कोई दबंग पैदा नहीं होता है, उसके पीछे एक कहानी जरूर होती है…

5.अच्छाई और बुराई की लड़ाई में आपने सुना होगा, जीत अच्छाई की होती है, गलत सुना है आपने…

6.नाराजगी इस बात की नहीं है हमे, कि तुम हमारे घर में घुस आए, नाराजगी तो इस बात की है, कि तुम हमारे घर में घुसे जब हम नहीं थे।…

7.मारेंगे भी हम, और बचाएंगे भी हम,ये तुम्हारी आत्मा देखेगी और घंटा कुछ नहीं कर पाएगी।

8.स्वागत तो करो हमारा…

दबंग-3 साल 2019 की ब्लॉबस्टर फिल्मों में से एक होगी। सभी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं।

COMMENT