Happy Maha Navami 2019: इन पिक्चर मैसेज के साथ अपनों को दें दुर्गानवमी की शुभकामनाएं

Views : 11423  |  0 minutes read

शारदीय नवरात्रि का समापन महागौरी के पूजा के साथ सोमवार को होने जा रहे हैं। नौ दिन तक नवरात्रि में मां के विभिन्न रूपों की अराधना की जाती है। पूरा देश नवरात्रि के रंग में रंगा रहता है। इसी के साथ देशभर में गरबा और डांडिया नाइट्स की धूम देखने को मिलती  है। नवरात्रि हिंदुओं के प्रमुख व्रत त्योहारों में से एक माने जाते है। इस बार की नवरात्रि में तिथि का क्षय नहीं है यानि पूरे नौ दिन तक मां की पूजा-अर्चना की गई। आप भी इस नवरात्रि अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को इन पिक्चर मैसेज के साथ दें महा दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं।

COMMENT