साल 2019 अलविदा लेने जा रहा है। इस दशक का आखिरी साल अब अपनी अंतिम यात्रा पर है। इसी के साथ ये साल हम सभी के बीच कई यादें छोड़कर जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी क्रिकेट की दुनिया को कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अलविदा कह दिया। जी हां इस लिस्ट में कई मशूहर खिलाड़ी हैं जो मैदान में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के दम पर हमेशा हमेशा याद किए जाएंगे। तो आइए एक नजर डाले इस लिस्ट पर।
युवराज
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युवराज सिंह ने इसी साल क्रिकेट से संन्यास लिया है। युवराज दो बार विश्व कप विजेटा टीम के खिलाड़ी रह चुके हैं। युवराज के रहते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और साल 2011 में वनडे वर्ल्डकप जीता था। युवराज ने अपने कॅरियर में 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी-20 मुकाबले खेले हैं।
शोएब मलिक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज शोएब मलिक ने भी इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। मलिक ने इसी साल खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 94 रन की शानदार पारी खेलने के बाद लंदन में अपने संन्यास की घोषण की। मलिक ने क्रिकेट कॅरियर में 278 वनडे मैचों में 7348 रन बनाए हैं। वहीं 35 टेस्ट और 108 टी-20 मैच खेले हैं।
मलिंगा
श्रीलंका के महत्वपूर्ण खिलाड़ी कहे जाने वाले लसिथ मलिंगा ने भी इस साल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उनके क्रिकेट सफर की बात करें तो उन्होंने कई शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम किये हैं। वे करीब 15 साल तक श्रीलंका टीम के लिए खेले हैं। मलिंगा ने 220 मैचों में 338 विकेट लिए हैं।
डेल स्टेन
साउथ अफ्रीका के सबसे तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 36 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया। डेल ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच से अपने क्रिकेट पारी की शुरुआत की थी। वे करीब 15 साल तक टीम के लिए खेले। इस सफर में उन्होंने कुल 434 विकेट लिए।
हाशिम अमला
साउथ अफ्रीका टीम से ही एक और खिलाड़ी ने इस साल अपने संन्यास की घोषणा की। बल्लेबाज हाशिम अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 15 साल के क्रिकेट कॅरियर में उन्होंने 28 शतक लगाए और 124 टेस्ट मैचों की 215 पारियों में 9282 रन बनाए। यही नहीं अमवा ने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में तिहरा शतक लगा 311 रन बनाए थे।