ग्रेटर नोएड में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 की तैयारियां जोरों पर है। इस बार ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक कारों की अच्छी खासी तादाद मिलने वाली है। फरवरी में होने वाले इस ऑटो एक्सपो में कई इंटरनेशनल कंपनियां भारतीय बाजार में उतरेंगी। चीन की कार निर्माता कंपनी Great Wall Motor अपनी इलेक्ट्रिक कार Ora R1 से भारतीय ऑटो बाजार में प्रवेश करने जा रही है। यह दुनिया की सबसे सस्ती कार है। कंपनी यहां फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में इसे पेश करेगी। चलिए एक नजर डालते हैं दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार पर।
Ora R1 एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 351 किलीमीटर का सफर तय कर सकती है। कंपनी ने इसमें 35KW का इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया है। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है। भारत में इलेक्ट्रिक कारों पर नजर डाले तो यहां इलेक्ट्रिक कार कीमत के मामले में काफी महंगी है। यहां इलेक्ट्रिक कारों की शुरुआती कीमत 13 लाख रुपये है। जो कि आम आदमी की पहुंच से बहुत दूर है। ऐसे में ये कार भारतीय लोगों को लुभाने का काम कर सकती है।
कंपनी कार को एक ऐसे वक्त में लॉन्च कर रही है जब देशभर में प्रदूषण को लेकर बीएस-6 मानक पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में कंपनी की इस कार को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद नजर आ रही है। कीमत की बात करें तो कहा जा रहा है कि कंपनी इसे 6. लाख से 8. लाख रुपये के आसपास कीमत पर उतार सकती है। कार के बारे में और अधिक जानकारी के लिए ऑटो एक्सपो का इंतजार करना होगा जिसमें ये कार दस्तक देने वाली है।