भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या अब डेढ़ लाख के करीब पहुंच गई है और पिछले 24 घंटों में 6,535 नए मामले सामने आए हैं तो 146 लोगों की मौत हुई है। वहीं सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में एक दिन में 97 लोगों की मौत हो गई हैं।
कोरोना मरीजों की संख्या कुल 1,45,380 हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1,45,380 हो चुकी है और इनमें से 80,722 एक्टिव मामले हैं तो 60,491 मरीज ठीक हो चुके हैं। दूसरी ओर इस महामारी से अब तक देश में 4167 लोगों की असमय मौत भी हो चुकी है।
Read More: लॉकडाउन पूरी तरह फेल, 60 दिन बाद भी तेजी से बढ़ रहा है कोरोना- राहुल गांधी
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर
देश में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है और यहां पिछले 24 घंटे में 2091 नए मरीज सामने आए हैं तो वहीं 97 लोगों की मौत भी हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कुल 54 हजार 758 केस भी हो चुके हैं।