आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त, वित्त मंत्री ने की इन क्षेत्रों के लिए ये घोषणाएं  

Views : 2987  |  3 minutes read

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आर्थिक विशेष पैकेज के तहत तीसरी किस्त की भी घोषणा की है जिसमें पशुपालन, मत्स्य पालन पर जोर देकर कई राहतों का ऐलान किया गया है। जानिये, शुक्रवार को वित्त मंत्री ने तीसरी किस्त में क्या क्या घोषणाएं की गई हैं।

एक लाख करोड़ रुपये की योजना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कृषि आधारभूत ढांचे के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना लाई जा रही है। इस योजना के तहत कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे जिससे किसानों की आय भी बढ़ेगी।

Read More: कोरोना इफेक्ट : फूड डिलीवरी बिजनेस में आई भारत की ये सबसे बड़ी ट्रैवल कंपनी

2 लाख सूक्ष्म इकाइयों को इस तरह मिलेगी मदद

देश में 2 लाख सूक्ष्म इकाईयों को मदद के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की योजना लाई जाएगी। इस योजना में तकनीक सुधार व मार्केटिंग पर जोर देकर लाभ पहुंचाया जाएगा और लोकल से ग्लोबल नीति के तहत बढ़ावा दिया जाएगा।

मधुमक्खी पालन के लिए इतने करोड़ रुपये का फंड

वित्त मंत्री ने बताया कि देश में मधुमक्खी पालन के लिए 500 करोड़ रुपये का अलग फंड बनाया जाएगा। इस फंड से दो लाख मधुमक्खी पालक लाभांवित होंगे और लोगों को भी बेहतर शहद भी मिल पाएगा और ग्रामीण क्षेत्र में यह एक अतिरिक्त आय का स्रोत भी बन सकता है।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मछुआरों के लिए 20,000 करोड़ रुपये फंड की योजना लाई जा रही है। वहीं समुद्री व अंतर्देशीय मत्स्य पालन व एक्वाकल्चर से जुड़ी गतिविधियों के लिए 11,000 करोड़ रुपये का भी फंड दिया जाएगा।

COMMENT