टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके खिलाड़ियों का बरकरार रहेगा कोटा

Views : 3123  |  3 minutes read
Tokyo-Olympics-2020-Update

कोरोना वायरस महामारी के कारण ओलंपिक गेम्स एक साल आगे बढ़ा दिए गए हैं। लेकिन इसी बीच टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके करीब 6500 खिलाड़ी का कोटा बरकरार रहेगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति यानी आईओसी द्वारा प्रकाशित नए सिरे से बनाए गए क्वालिफाइंग नियमों के तहत अगले साल 2021 में भी ये सभी खिलाड़ी अपना कोटा बरकरार रखेंगे।

आईओसी ने क्वालिफिकेशन का नया खाका जारी किया

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने टोक्यो ओ​लंपिक के लिए क्वालिफिकेशन का नया खाका जारी कर दिया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हुए ओलंपिक गेम्स अब अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच सम्पन्न होंगे। अब क्वालिफिकेशन की नई समय सीमा 29 जून 2021 रहेगी। व्यक्तिगत अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघ क्वालिफाइंग प्रक्रियाओं के प्रभारी होंगे।

Read More: टोक्यो ओलंपिक का नया शेड्यूल जारी, जानें कब शुरू होंगे ये गेम्स

आईओसी ने महासंघों से यह भी कहा है कि उन खिलाड़ियों का हित भी सुरक्षित रहे जो क्वालिफाई करने के बहुत करीब थे। उसने कहा कि यह भी सुनिश्चित करे कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ही ओलंपिक में भाग ले रहे हैं, जिसके लिए 2021 में प्रदर्शन पर भी नजर रहे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक को एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

COMMENT