जन्माष्टमी स्पेशल: इन फिल्मी गानों के बिना अधूरा है कृष्ण जन्माष्टमी का जश्न…

Views : 5557  |  4 minutes read
Bollywood-Songs-on-Lord-Krishna

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देशभर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। मंदिर, पांडालों, घरों में लोग कृष्ण के भजन गाते है, नाचते हैं और उनके जन्म की प्रतीक्षा करते हैं। हालांकि, इस बार भी कोरोना के कारण कई पाबंदियां लागू रहेंगी। हिंदी सिनेमा में कृष्ण भक्ति को बेहद खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया है। बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में है जो ना सिर्फ कृष्ण भक्ति से सराबोर हैं, बल्कि उन पर कई गीत भी फिल्माए गए हैं। इन गानों को श्रोताओं द्वारा खूब पसंद किया गया है, तो आइए लिस्ट में शामिल गानों पर डालते हैं एक नज़र…

‘राधे राधे’

पिछले साल जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हुआ गाना ‘राधे राधे…’ खूब पसंद किया गया। यह गाना आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का है। फिल्म में आयुष्मान और नुसरत भरूचा लीड रोल निभाया था।

‘राधा कैसे ना जले’

साल 2001 में आई फिल्म ‘लगान’ का गाना ‘राधा कैसे ना जले’ आज भी श्रोताओं की जुब़ान पर है। इस सुपरहिट गाने को आमिर खान और ग्रेसी सिंह पर फिल्माया गया है। इसमें उदित नारायण व आशा भोंसले ने आवाज दी है।

‘गो गो गो गोविंदा’

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बॉलीवुड फिल्म ‘ओह माय गॉड’ को कैसे भूल सकते हैं। फिल्म का गाना ‘गो गो गो गोविंदा’ आज भी देशभर में धूम मचाए हुए है। फिल्म का गाना सोनाक्षी सिन्हा और प्रभु देवा पर फिल्माया गया है।

‘मैया यशोदा’

जब बात राधा कृष्णा की नोक-झोंक पर आती है तो ऐसे मौके पर फिल्म ‘हम साथ साथ है’ का गाना ‘मैया यशोदा’ याद किया जाता है। फिल्म का ये गाना करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे और तब्बू पर फिल्माया गया था।

‘वो किसना है’

फिल्म ‘किसना’ का गाना ‘वो किसना है’ इस मौके पर खूब सुना जाता है। इस गाने में सुखविंदर सिंह, एस सैलजा, स्माईल दरबार, आयशा दरबार ने अपनी आवाज दी है।

‘राधा ऑन डांस फ्लोर’

आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का गाना ‘राधा ऑन डांस फ्लोर…’ आज भी बेहद लोकप्रिय है। जन्माष्टमी के पर्व का जश्न इस गाने के बिना अधूरा है।

‘राधा नाचेगी’

फिल्म ‘तेवर’ का गाना राधा नाचेगी भी इस मौके पर खूब बजाया जाता है। इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा का खूबसूरत डांस भी लोगों को काफी पसंद आया था।

‘नैनों वाले ने’

फिल्म ‘पद्मावत’ का गाना ‘नैनों वाले ने’ भी श्रोताओं के बीच काफी पसंद किया जाता है। फिल्म का गाना दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के बीच फिल्माया गया है। वहीं इस गाने में बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।

‘कान्हा सो जा जरा’

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2’ तो आप सभी ने देखी होगी। फिल्म का एक गाना ‘कान्हा सो जा जरा’राभी कृष्ण पर आधारित था। फिल्म के इस गाने में अनुष्का शेट्टी गाना गाकर कृष्ण को सुलाती नजर आ रही है। इसे सिंगर मधुश्री ने अपनी आवाज दी है।

‘मैं बनी तेरी राधा’

इम्तियाज अली की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का गाना ‘मैं बनी तेरी राधा’ भी जन्माष्टमी के मौके पर काफी प्रचलित है। यह सॉन्ग अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान पर फिल्माया गया था।

‘गोविंदा आला रे…’ अब भी हिट

वहीं नए जमाने के बॉलीवुड गानों के बीच शम्मी कपूर की फिल्म ‘ब्लफ मास्टर’ का गाना ‘गोविंदा आला रे…’ आज भी हिट है। मटकी फोड़ने के दौरान यह गाना खास तौर पर सुनने को मिलता है।

‘मन मोहना’

ऐश्वर्या राय बच्चन और ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘जोधा अकबर’ का गाना ‘मन मोहना’ भी दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया। इस गाने में बॉलीवुड सिंगर बेला शिंदे ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।

COMMENT