टेस्ट क्रिकेट: टीम इंडिया का पिछले चार साल में घरेलू मैदान पर ऐसा रहा है प्रदर्शन

Views : 4680  |  0 minutes read
Team-India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल में खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रहीं, जबकि एक मैच बारिश के कारण धुल गया था। जिसके बाद अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होने जा रही है। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार, 2 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देने के बाद टेस्ट सीरीज के रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, घरेलू टेस्ट क्रिकेट में भारत का पिछले कुछ साल में रिकॉर्ड्स जबरदस्त रहा है। आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में पिछले 4 साल में कैसा रहा है भारत का होम ग्राउंड्स पर प्रदर्शन..

Team-India

भारत ने घर में 23 में से 17 टेस्ट जीते

अगर पिछले चार साल के आंकड़ों पर गौर करें तो टीम इंडिया को उसके घर में टेस्ट क्रिकेट में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा। 1 जनवरी, 2015 से लेकर अब तक भारत ने अपने होम ग्राउंड्स पर खेले 23 में से 17 टेस्ट में जीत हासिल की है। चार साल में टीम इंडिया ने सिर्फ़ एक मैच गंवाया है। जबकि 5 मैच बेनतीजा रहे हैं।इस तरह घरेलू मैदानों पर भारत की जीत का प्रतिशत लगभग 74 फीसदी रहा, जाे क्रिकेट जगत की सभी टेस्ट टीमों में सबसे ज्यादा है।

Read More: कौन हैं नए एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया? यहां जानिए उनके बारे में सबकुछ 

दक्षिण अफ्रीका रिकॉर्ड्स की बात करें तो उसने पिछले चार साल में अपने घर के बाहर 18 टेस्ट मैच खेले और सिर्फ़ 4 में जीत दर्ज़ कर सका। नौ टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा। अफ्रीकी टीम ने देश से बाहर सिर्फ़ 22 फीसदी मैच जीते हैं। जो बाक़ी कई टीमों से बहुत कम है। पिछले चार साल के दौरान दक्षिण अफ्रीका ने एशिया में 8 मैच खेले। जिसमें उसे 5 में हार मिली, जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे। यानि एशिया में उसने पिछले चार साल में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। ऐसे में भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट जीतना उसके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

Team-South-Africa
अफ्रीकी टीम का एशिया में टेस्ट रिकॉर्ड खराब

दक्षिण अफ्रीकी टीम का एशिया की चार टीमों के ख़िलाफ़ उनके होम ग्राउंड्स पर प्रदर्शन देखें तो उसे ज्यादा कामयाबी नहीं मिली है। टीम इंडिया से टेस्ट में उसे 8 बार हार का सामना करना पड़ा था। अफ्रीकी टीम ने भारत में अब तक कुल 16 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे 8 में हार और 5 टेस्ट में जीत मिली हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उसके घर में 7 खेले 7 में से दो मैचों में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका के विरूद्ध उसने एशिया में 14 टेस्ट मैच खेल हैं, जिसमें उसे 3 में जीत, जबकि 6 टेस्ट में हार नसीब हुई। इस प्रकार दक्षिण अफ्रीका का एशिया में सिर्फ़ पाकिस्तान में रिकॉर्ड ठीक रहा है, बाकि टीमों के ख़िलाफ़ उसका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है।

COMMENT