ज़ाकिर नाइक की बातें सुनकर मंदिर के प्रसाद में जहर मिलाना चाहते थे आतंकी!

Views : 4379  |  0 minutes read
chaltapurza.com

मुंबई की एक अदालत में दाखिल चार्जशीट के मुताबिक़, विवादित इस्लामिक उपदेशक ज़ाकिर नाइक की बातें सुनकर कुछ आतंकियों ने एक प्रसिद्ध मंदिर के प्रसाद में ज़हर मिलाने की योजना बनाई थी। ये आतंकी मंदिर में आने वाले भक्तों का जहरीले प्रसाद से नरसंहार करना चाहते थे। मुंबई स्थित मुम्बेश्वर मंदिर के प्रसाद में ज़हर मिलाकर नरसंहार करने की कथित योजना बनाने को लेकर महाराष्ट्र से गिरफ़्तार आतंकीवादी ज़ाकिर नायक से प्रेरित थे। ये आतंकी आईएस से जुड़े एक आतंकी समूह ‘उम्मत-ए- मोहम्मदिया’ के सदस्य थे। गौरतलब है कि प्राचीन मुम्बेश्वर मंदिर करीब 400 साल पुराना है। यहां प्रसादी के लिए भक्तों की अच्छी ख़ासी भीड़ लगी रहती है।

chaltapurza.com

आतंकियों ने विस्फोटक और ज़हर बनाने का लिया प्रशिक्षण?

अदालत में दाखिल इस चार्जशीट में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों ने मंदिर के प्रसाद में ज़हर मिलाने की कोशिश की थी। इन आतंकियों ने भक्तों का नरसंहार करने के लिए विस्फोटक और ज़हर बनाने का भी प्रशिक्षण लिया हुआ था। इन्होंने ठाणे जिले में मुंब्रा बाईपास के नजदीक एक पहाड़ी पर विस्फोट का अभ्यास भी किया था।

बता दें, महाराष्ट्र एटीएस ने उम्मत-ए- मोहम्मदिया समूह के 10 मेंबर्स को इस साल जनवरी में महाराष्ट्र के मुंब्रा और औरंगाबाद से गिरफ़्तार किया था। इस संगठन के बारे में कथित तौर पर कहा जाता है कि इसके आईएस से तार जुड़े हुए हैं। महाराष्ट्र एटीएस ने इन आतंकियों को गिरफ़्तार कर मंदिर के प्रसाद में ज़हर मिलाकर भक्तों के नरसंहार को अंजाम देने की योजना को फेल कर दिया था।

Read More: पीएम मोदी वायरल फोटो में जिस नन्ही बच्ची के साथ खेल रहे वह कौन है?

अबू हमजा के नेतृत्व में काम करता है उम्मत-ए- मोहम्मदिया समूह

मुंबई की एक अदालत में दाखिल चार्जशीट के मुताबिक़, गिरफ़्तार आरोपियों में शामिल एक आतंकी ताल्हा पोट्रिक ने मंदिर के प्रसाद में जहर मिलाने की कोशिश की थी। मुंबई एटीएस ने इस समूह के नेतृत्वकर्ता के तौर पर अबू हमजा की पहचान की है। चार्टशीट में यह भी कहा गया है कि एटीएस ने आरोपियों की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर इस्लामी उपदेशक ज़ाकिर नाइक की मौजूदगी वाले कई वीडियो और तस्वीरें पाई हैं। यहां तक कि इस समूह के कुछ सदस्य तो विदेश स्थित अपने आकाओं से भी संपर्क में बने हुए थे।

COMMENT