रोजर फेडरर की विंबलडन में रिकॉर्ड 99वीं जीत, इस खिलाड़ी को दी मात

Views : 3833  |  0 minutes read
chaltapurza.com

ग्रैंड स्लेम खिताबों के बेताज बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने विंबलडन में जीत का अपना नया रिकॉर्ड बना लिया है। फेडरर ने वर्ष 2019 के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा। उन्होंने सोमवार को इटली के मातियो बेनेटिनी को लगातार सेटों में 6-1, 6-2, 6-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। दूसरी सीड और यहां आठ बार के चैंपियन रोजर फेडरर ने 17वीं सीड बेनेटिनी को मात्र एक घंटे 14 मिनट में ही पराजित कर दिया।

chaltapurza.com

100वीं जीत हासिल करने से एक जीत दूर फेडरर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोजर फेडरर की विंबलडन में यह 99वीं जीत है। ख़ास बात यह है कि वह 17वीं बार इस प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे हैं। फेडरर अब ऑल इंग्लैंड क्लब पर अपनी 100वीं जीत हासिल करने से सिर्फ एक जीत और दूर रह गए हैं। फेडरर और बेनेटिनी के बीच खेला गया यह पहला मुकाबला था। इतालवी खिलाड़ी बेनेटिनी के पास टेनिस बादशाह के मास्टर क्लास खेल का कोई जवाब नहीं था। विंबलडन में इस जीत के साथ रोजर फेडरर का इस सत्र में रिकॉर्ड 36 जीत और चार हार का हो गया है।

chaltapurza.com

क्वार्टर फाइनल में पहुंचे नडाल, जोकोविच और सेरेना विलियम्स

रोजर फेडरर के साथ ही टेनिस कोर्ट के तीन बड़े खिलाड़ी राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स भी सोमवार को यहां सीधे सेटों में आसान जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, एलिसन रिस्के ने विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी एश्लीग बार्टी का सफर चौथे दौर में ही खत्म कर दिया है। मौजूदा चैंपियन जोकोविच ने फ्रांस के युगो हमबर्ट को 6-3, 6-2, 6-3 से हराकर विंबलडन में 11वीं और ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में 45वीं बार क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जोकोविच को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्वार्टर फाइनल में डेविड गोफिन को हराना होगा, जो उनके लिए मुश्किल नहीं है।

Read More: विश्व कप सेमीफाइनल: टीम इंडिया के पास न्यूजीलैंड से बराबरी करने का मौका

दिविज शरण और डेमोलिनर की जोड़ी विंबलडन में हारी

भारतीय प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण और उनके ब्राजीली जोड़ीदार मार्सेलो डेमोलिनर को सोमवार को हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस जोड़ी को विंबलडन के प्री-क्वार्टर फाइनल में ब्राजील के मार्सेलो मेलो और पोलैंड के लुकास कुबोत की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने हराया। बता दें कि गैरवरीय शरण और डेमोलिनर की जोड़ी को तीन घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में 5-7 7-6 6-7 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। शरण की हार के साथ ही विंबलडन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।

COMMENT