सलमान की फिल्म भारत का टीज़र रिलीज़, कुछ इस तरह समझा रहे हैं अपने नाम का मतलब

Views : 3877  |  0 minutes read
bharat movie

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी फिल्म ‘भारत’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। वहीं अब सलमान के फैंस को एक खास तोहफा देते हुए मेकर्स ने फिल्म का टीज़र रिलीज़ कर दिया है। ये विडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो चुका है। इस फिल्म में सलमान खान बिल्कुल नए अंदाज में नजर आने वाले हैं। उनके साथ एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं।

टीज़र की शुरूआत सालमान खान की दमदार आवाज़ से होती है। विडियो में सलमान कभी नौ सेना में दिख रहे हैं तो कभी कोयले की खान में काम करते दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं, एक सीन में सलमान सर्कस में भी काम करते नजर आ रहे हैं। टीजर देखने के बाद ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि ये फिल्म पूरी तरह से सलमान खान स्टाइल वाली होने वाली है।

गौरतलब है कि फिल्म ‘भारत’ को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है और ये ​फिल्म जल्द ही ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाली है। सलमान खान की ये फिल्म जाति, धर्म और सरनेम जैसी चीजों को नकारते हुए देशभक्ति की भावना को जगाती हुई नज़र आएगी। हालांकि इसमें ग्राफिक्स का थोड़ा लोचा नजर आ रहा है क्योंकि सर्कस वाले शॉट में सलमान खान थोड़ा अजीब दिख रहे हैं।

टीज़र में ये है खास :

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के टीजर की शुरुआत भारत विभाजन के सीन के साथ होती है, जिसमें एक बच्चा नजर आता है और बैकग्राउंड में सलमान खान कहते हैं, ‘अकसर लोग मुझसे पूछते हैं मेरा सरनेम क्या है? जाति क्या है? धर्म क्या है? और मैं उनसे मुस्कुरा के कहता हूं कि इस देश के नाम पर मेरे बाऊजी ने मेरा नाम भारत रखा। इतने बड़े नाम के आगे जाति, धर्म, सरनेम लगाकर, न तो अपना और न ही इस देश का मान कम कर सकता हूं।’

COMMENT