आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया ने गंवाया नंबर वन का ताज, जानें किसने जमाया शीर्ष पर कब्जा

Views : 4917  |  3 minutes read
Test-Team-India

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने कोरोना महामारी के बीच ताज़ा रैंकिंग जारी की है। भारत ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया। आईसीसी द्वारा शुक्रवार को जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पीछे छोड़ते शीर्ष स्थान हासिल किया है। दरअसल, नियमों के अनुसार सालाना अपडेट से 2016-17 के शानदार रिकॉर्ड के हटाए जाने के बाद भारत तीसरे स्थान पर खिसक गया। बता दें, भारत ने अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इस बढ़त को बरकरार रखा।

12 टेस्ट जीत और एक हार को रैंकिंग से हटाया

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टेस्ट चैंपियनशिप लीग में छह सीरीज शीर्ष नौ टीमों के बीच खेली गई थीं। आईसीसी के बयान के अनुसार, भारत ने अपना स्थान इसलिए गंवाया, क्योंकि उसके 2016-17 में 12 टेस्ट जीत के रिकॉर्ड और एक टेस्ट हार को ताजा रैंकिंग से हटा दिया गया। विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने उस समय अपनी सभी पांचों सीरीज जीती थीं जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरीज भी शामिल थीं।

वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया इस दौरान दक्षिण अफ्रीका और भारत दोनों से हार गया था। आईसीसी के इस ताज़ा अपडेट में मई 2019 के बाद खेले गए सभी मैचों की शत प्रतिशत और इससे पिछले दो वर्षों की 50 प्रतिशत रेटिंग जोड़ी गई है। ख़ास बात ये है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट रैंकिंग में ही शीर्ष पर नहीं पहुंची, बल्कि उसने पहली बार टी-20 इंटरनेशनल सूची में भी शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। जबकि 2016-17 के नतीजों को हटाने के बाद सालाना अपडेट में इंग्लैंड टीम वनडे रैंकिंग में टॉप काबिज है।

शीर्ष तीन टीमों में एक-एक अंक का अंतर

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अब नंबर वन ऑस्ट्रेलिया के अब 116 अंक हैं, जिसके बाद न्यूजीलैंड 115 अंक दूसरे और भारत 114 अंक के साथ तीसरे नंबर पर आता है। शीर्ष तीन टीमों में एक-एक अंक का अंतर है। वर्ष 2003 में शुरू की गई टेस्ट रैंकिंग में यह दूसरा मौका है जब चोटी की तीन टीमों में इतना कम अंतर है। जनवरी 2016 में शीर्ष तीन टीमों के बीच केवल एक अंक का अंतर था, जिसमें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से केवल एक अंक से आगे थी।

Read More: कोरोना से निपटने के बाद कई देशों के क्रिकेट बोर्ड की मदद करेगा बीसीसीआई

वहीं, आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग में मौजूदा विश्व चैम्पियन इंग्लैंड 127 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है। इंग्लैंड ने टीम इंडिया पर अपनी बढ़त छह से बढ़ाकर आठ अंक कर ली। न्यूजीलैंड टीम भारत से 3 अंक पीछे तीसरे स्थान पर बरकरार है। शीर्ष 10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया (278 अंक) पहली बार शीर्ष पर पहुंचा है। इंग्लैंड 268 अंक के साथ दूसरे और टीम इंडिया 266 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है।

COMMENT