टीम इंडिया का सेमीफाइनल में इस ​टीम से हो सकता है मुकाबला!

Views : 4256  |  0 minutes read
chaltapurza.com

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा आयोजित होने वाली विश्व कप प्रतियोगिता के 12वें संस्करण का आयोजन इन दिनों इंग्लैंड किया जा रहा है। प्रतियोगिता में अब लगभग सभी टीमों के एक एक लीग मुकाबले बचे हैं। इस विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए चारों टीमों के नाम लगभग तय हो गए हैं। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। उसके बाद टीम इंडिया ने और फिर इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, चौथी टीम के रूप में न्यूजीलैंड भी इंग्लैंड से हारने के बावजूद लगभग सेमीफाइनल में पहुंच गया है। लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि सेमीफाइनल मुकाबलों में कौनसी टीम किस टीम से भिडेगी। ऐसे में भारतीय टीम के फैंस के मन में एक सवाल ये है कि सेमीफाइनल में किसका साथ मुकाबला होगा।

chaltapurza.com

क्या पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है?

ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। अब चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड आसानी से क्वालीफाई कर जाएगा। लेकिन उसका फैसला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच से होगा। अगर पाकिस्तानी की टीम बांग्लादेश पर जीत दर्ज भी करती है तब भी न्यूजीलैंड का रनरेट उससे कहीं ज्यादा है। पाक तभी सेमीफाइनल का टिकट कटा सकता है जब वह बांग्लादेश को 300 से ज्यादा रनों के अंतर से हराए। अगर बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करता है तो पाक बिना एक गेंद फेंके विश्व कप से बाहर हो जाएगा।

सेमीफाइनल में कौनसी टीम देगी टीम इंडिया को चुनौती

भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला किस टीम के साथ होगा, इसका फैसला 6 जुलाई को होने वाले मैच से साफ हो जाएगा। 6 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें अपना आखिरी लीग मैच खेलेंगी। इस मैच में अगर साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया से हार जाती है तो, टीम इंडिया का सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला होगा। यह सेमीफाइनल मैच 11 जुलाई को खेला जाना है। लेकिन अगर साउथ अफ्रीका मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है और भारतीय टीम भी श्रीलंका को मात देती है तो स्थिति में इंडिया की सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिडंत होगी।

chaltapurza.com
भारत को रोकना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा

टीम इंडिया ने विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उसने अब तक खेले 8 लीग मैचों में से छह में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच में उसे इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, न्यूजीलैंड के साथ उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारतीय टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि वह किसी को भी हरा सकती है। अगर सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होता है तो उसके लिए फाइनल में पहुंचना काफी हद तक आसान हो सकता है।

Read More: च्युइंग गम चबाने के बेशुमार फायदे जानकार आप हैरान रह जाएंगे!

कीवी टीम ने विश्व कप में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन पिछले तीन मुकाबलों में वह पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार गया है। भारतीय टीम का अंतिम लीग मुकाबला श्रीलंका के साथ होगा। इस मैच में भारत हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगा। न्यूजीलैंड के अलावा सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होने की भी संभावना है। अगर ऐसा होता है तो भारत टूर्नामेंट में दूसरी बार इंग्लैंड से भिड़ेगा और लीग मैच की हार का बदला लेना चाहेगा।

COMMENT