हमारी जिंदगी में शिक्षक या गुरु का बड़ा योगदान रहता है। जीवन में सफलता पाने के लिए शिक्षा तो जरुरी है मगर उससे ज्यादा जरुरी है गुरु के द्दारा लिया गया मार्गदर्शन। जो जीवन को बेहतर बनाने और उसे आकार देने का काम करता है। देश में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन शिक्षकों को उनके अतुल्य योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है। बच्चों को सिखाया जाता है कि उनके जीवन में शिक्षक की कितनी अहम भूमिका होती है। सोशल मीडिया के दौर में आप भी अपने गुरूओं को भेजें शुभकामनाओं से भरे ये मैसेज।
1.गुरु ब्रम्हा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परम्ब्रम्ह तस्मय श्री गुरूवनमः
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
2.आपने सिखाया पढ़ना, आपने सिखाई लिखाई,
गणित भी जाना आपसे, आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ, स्वीकार करें बधाई
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
3.जो बनाये हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत शत प्रणाम
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
4.नहीं हैं शब्द कैसे करूँ धन्यवाद
बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद,
हूँ जहाँ आज मैं उसमे बड़ा है योगदान,
आप सबका, जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
5.हमारा मार्गदर्शक बनने, हमें प्रेरित करने और हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं, हे शिक्षक! आपका धन्यवाद।
6.जीवन की हर मुश्किल में
समाधान दिखाते हैं आप
नहीं सूझता जब कुछ
तब याद आते हैं आप
धन्य हो गया जीवन मेरा
बन गए मेरे गुरु जो आप
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
7.गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
8.मां-बाप की मूरत है गुरु
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु
अक्षर ज्ञान ही नहीं
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान
गुरु मंत्र को आत्मसात कर
हो जाओ भावसागर से प्यार।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
9.दिया ज्ञान का भण्डार मुझे,
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
10.तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है। कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता, कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है।
11.गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
12.गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
13.आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
14.क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
15.शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…|||
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं