अमरीकी पॉप सिंगर-लिरिसिस्ट एवं एक्ट्रेस टेलर स्विफ्ट ने माइकल जैक्सन को पीछे छोड़ते हुए हुए नया रिकॉर्ड बनाया है। टेलर सबसे ज्यादा अमरीकन म्यूजिक अवॉर्ड्स यानि एएमए जीतने वाली सिंगर बन गई हैं। हाल में अमरीकन म्यूजिक अवॉर्ड्स सेरेमनी में सिंगर टेलर स्विफ्ट को 6 कैटेगरी में सम्मानित किया गया। उन्हें ‘आर्टिस्ट ऑफ द ईयर’, ‘फेवरेट एल्बम- पॉप/रॉक’, ‘फेवरेट कंटेम्पॅरेरी एडल्ट आर्टिस्ट’, ‘फेवरेट फीमेल आर्टिस्ट’ और ‘आर्टिस्ट ऑफ द डिकेड’ अवॉर्ड से नवाज़ा गया।
15 साल के कॅरियर में इतने एएमए किए अपने नाम
टेलर स्विफ्ट को फेवरेट म्यूजिक वीडियो कैटेगरी में उनका सॉन्ग ‘यू नीड टू कॉम डाउन’ और फेवरेट एल्बम कैटेगरी में उनके एल्बम ‘लवर’ को अवॉर्ड मिला। 29 वर्षीय स्विफ्ट ने अपने 15 साल के म्यूजिक कॅरियर में अब तक 29 एएमए अपने नाम कर लिए हैं। इसके साथ ही वे दिवंगत पॉप सिंगर माइकल जैक्सन को पीछे छोड़ते सबसे ज्यादा एएमए अवॉर्ड जीतने वाली अमरीकी सिंगर बन गई हैं। एमजे को उनके पूरे कॅरियर में कुल 24 एएमए अवॉर्ड मिले थे। 2019 से पहले टेलर स्विफ्ट 23 एएमए अवॉर्ड अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी थी।
Read More: पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल बाजवा को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका
खुशी के मारे रो पड़ीं मां एंड्रिया स्विफ्ट
गत रविवार को जब टेलर स्विफ्ट को आर्टिस्ट ऑफ द डिकेड अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा था, तो उनकी मां एंड्रिया स्विफ्ट खुशी के मारे रो पड़ीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनदिनों एंड्रिया ब्रैस्ट कैंसर जैसी घातक बीमारी का सामना कर रही हैं। इसके बावजूद इसके वे अपनी बेटी टेलर स्विफ्ट की परफ़ॉरमेंस देखने एएमए में पहुंची थीं। सबसे ख़ास बात ये है कि टेलर ने अपनी मां के प्रति प्यार का इज़हार करते हुए स्पेशल सॉन्ग ‘सून यू विल गेट बेटर’ उनके लिए लिखा है। यह टेलर स्विफ्ट के एल्बम ‘लवर’ का हिस्सा भी है।