योगी के उत्तरप्रदेश में भिखारियों और वेश्याओं से वसूला जाएगा टैक्स

Views : 5842  |  0 minutes read

उत्तर प्रदेश में एक नगर पालिका ने अजीबो गरीब फरमान जारी किया है जहां अब सड़क पर रहने वाले भिखारियों और वेश्यावृति का धंधा करने वाली महिलाओं से टैक्स वसूला जाएगा। ये फरमान बरेली शहर के फरीदपुर नगर पालिका परिषद द्वारा जारी किया गया है। परिषद द्वारा ऐसा प्रस्ताव लाने के पीछे कि मंशा पैसा कमाने से नहीं बल्कि भिखारियों और वेश्यावृति करने वालों पर लगाम कसने से है। प्रस्ताव में भिखारियों से 500 रुपए और वेश्याओं से करीब 2000 रुपए बतौर टैक्स वसूले जाएंगे।

इस टैैक्स को ‘केयरिंग चार्ज’ नाम दिया गया है जो परिषद द्वारा बनाए गए 62 बिन्दुओं के दायरे में आएगा। इस मामले में परिषद का कहना है कि इस टैक्स को लागू करने के बाद जहां एक तरफ परिषद की आय बढ़ेगी तो दूसरी तरफ शहर में भिखारियों और वेश्यावृत्ति पर लगाम लगेगी और ये सारा पैसा शहर के विकास कार्यों में लगाया जा सकेगा। हालांकि परिषद इस टैक्स को लागू करने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाएगा और पहले लोगों से आपत्तियां मांग ली गई है। इन आपत्तियों के आधार पर प्रस्ताव में बदलाव करके उसे पास किया जा सकता है। इस अनोखे प्रस्ताव में सड़क पर कूड़ा फेंकने, मलबा फेंकने जैसे मामलों में भी टैक्स लगाने की बात कही गई है।

COMMENT