टाटा अपनी नई SUV रीलीज करने की तैयारी में है। इस गाड़ी को लेकर कंपनी ने टीजर भी जारी किया था जिसमें कार की खास चीजों को हाइलाइट किया गया। आपको बता दें कि टाटा इस नई सबकॉम्पैक्ट SUV को जनवरी 2019 में लांच करने जा रही है।
कार की सबसे खास बात है कि इस कार को न्यूली डेवलप किए ओमेग्रेक प्लैटफॉर्म के साथ बनाया गया है। कुल मिलाकर टाटा की ये नई पेशकश ह्यूंदैई क्रेटा, रेनॉ कैप्टर, जीप कम्पस और जल्द लॉन्च होने वाली निसान किक्स SUV को टक्कर देने वाली है। आइए हम अब कार के स्पेशिफिकेशन्स के बारे में बात करते हैं।
प्लैटफॉर्म हाई स्ट्रेंथ स्टील से बनाया है
टकराव पर बहुत कम नुकसान
टाटा हैरियर में 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ रेडियल टायर
हैरियर को फिलहाल सिर्फ डीजल इंजन
इंजन 2.0-लीटर क्रयोटेक इंजन, फीएट क्रिस्लर
मल्टीजैट डीजल इंजन का इस्तेमाल जीप कम्पस में भी
S-VI मानकों वाला इंजन 3750 rpm पर 138 bhp पावर
2500 rpm पर 350 Nm पीक टॉर्क जनरेशन
चार-सिलेंडर इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस
अगली सीट्स में तीन-पॉइंट सीटबेल्ट के साथ प्री-टेंशनर और सीटबेल्ट सिमाइंडर
SUV में 6 एयरबैग्स, आईसोफिक्स सीट्स
एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी के साथ कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल
ऑफ-रोड एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल
हिल डीसेन्ट कंट्रोल, रोलओवर मिटिगेशन और ब्रेक असिस्ट
टाटा हैरियर 4 वेरिएंट्स – एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सज़ैड में उपलब्ध
प्रोजैक्टर हैडलैंप्स, डुअल फ्रंट एयरबैग्स
रियर पार्किंग सेंसर और एलईडी डीआरएल कार के बेस वेरिएंट
टाटा हैरियर 5 कलर्स में उपलब्ध
थर्मिस्टो गोल्ड, केलिस्टो कॉपर, एरियल सिल्वर