बॉलीवुड की दो हॉट हीरोइन बूढ़ी दादी वाले लुक में नजर आ रही हैं तो इस कहानी में कुछ न कुछ खास जरूर होगा। तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अपनी आने वाली फिल्म ‘सांड की आंख’ में निशानेबाज के किरदार में नजर आएंगी। ये कहानी देश की सबसे बुजुर्ग महिला शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर पर आधारित है। अनुराग कश्यप इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और तुषार हीरानंदानी इसको डायरेक्ट कर रहे हैं।
सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी ये फिल्म: अनुराग कश्यप
पहली बार भूमि और तापसी स्क्रीन शेयर करेंगी। इस मूवी का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ और अब लोग इसके टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर गुरूवार को सामने आएगा। ये फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी। अभी फिल्म के रिलीज होने में पूरे तीन महीने बाकी हैं। बागपत के जौहड़ी गांव की वयोवृद्ध निशानेबाज दादी चंद्रो व दादी प्रकाशी तोमर के जीवन पर बनाई गई। फिल्म के मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दादी लुक
इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार दोनों अभिनेत्रियों भूमि पेडनेकर व तापसी पन्नू को है। तापसी इस फिल्म में भूमि की देवरानी का किरदार निभा रही हैं। दादी चंद्रो तोमर का किरदार निभा रही अभिनेत्री भूमि पेडनेकर रोजाना ही सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी पोस्ट और तस्वीरें शेयर करती है। भूमि पेडनेकर तो जौहड़ी में शूटिंग के दौरान यह कह भी चुकी हैं कि यह फिल्म उनके फिल्मी करियर में एक मील का पत्थर साबित होने वाली है। भूमि ने दादी बनकर एक फोटो पोस्ट की जिसके कैप्शन से आप पूरी कहानी समझ सकते हैं ’17 पे हो गई शादी, 18 तक आ गई मुन्नी प्यारी। फिर तो सिलसिला चलता रहा, जब तक हमने उठाई बंदूक और मार दी सांड की आंख।’
जारी हुआ फिल्म का मोशन पोस्टर
फिल्म ‘सांड की आंख’ का एक मोशन पोस्टर जारी करके कल आने वाले टीजर की जानकारी शेयर की है। यह कुछ सेकेंड का मोशन पोस्टर इतना जबरदस्त है कि देखकर आपको भी तोमर बहनों की कहानी देखने की उत्सुकता बढ़ जाएगी। इस पोस्टर की शुरुआत तोमर बहनों के मैडलों की लंबी कतार से होती है। जिसके बाद सामने आता है भूमि और तापसी का जबरदस्त लुक। जहां दोनों अपने-अपने सर्टिफिकेट हाथ में लिए जीत का जश्न मनाती नजर आ रही हैं। बता दें कि अनुराग कश्यप की फिल्म ‘सांड की आंख’ में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर के साथ ‘मुक्काबाज’ फेम विनीत सिंह भी नजर आने वाले हैं। अभी विनीत के रोल को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। फिल्म में प्रकाश झा भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं।
Koi inhe roke toh jaane! Meet the unstoppable Tomar sisters in #SaandKiAankh teaser out tomorrow.@bhumipednekar @taapsee @prakashjha27 @ItsVineetSingh @tushar1307 @anuragkashyap72 @Shibasishsarkar @nidhiparmar @RelianceEnt @realshooterdadi @shooterdadi @PicturesPVR pic.twitter.com/VPNnnSAzxy
— Zee Music Company (@ZeeMusicCompany) July 10, 2019
देखिए तस्वीरें……
https://www.instagram.com/p/BzueTsAhgGn/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BzsOnAwB5gb/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BzpLPDchGtU/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BzlJJgpBsU0/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BzkCiSTBxvr/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bw3c7PLhrW8/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bw3bRUOBF5H/?utm_source=ig_web_copy_link
तस्वीरें साभार: इंस्टाग्राम