Tanhaji vs Chhapaak:बॉक्स ऑफिस पर दीपिका की फिल्म का निकला दम, जारी है तानाजी की ताबरतोड़ कमाई

Views : 3162  |  5 min read

पिछले हफ्ते यानि 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में ‘छपाक’ और ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ रिलीज हुई हैं। इन दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स और दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। मगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो कमाई के मामले में अजय देवगन स्टारर फिल्म तानाजी ने दीपिका पादुकोण की फिल्म को पिछे छोड़ दिया है।

जी हां भले ही फिल्म छपाक की बेहतर कहानी और दीपिका की दमदार एक्टिंग की सभी तारीफ कर रहे हों मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना जादू नहीं चला पाई। रिलीज के आठवें दिन भी फिल्म की कमाई बेहद सुस्त रही। इसके इतर फिल्म तानाजी की ताबरतोड़ कमाई जारी है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 10.06 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में फिल्म ने अब तक 128.97 करोड़ की कुल कमाई की है। वहीं फिल्म छपाक ने आठवें दिन महज 1.87 करोड़ की ही कमाई की।

फिल्म तानाजी में अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। फिल्म ने अब तक 28.38 करोड़ का ही कारोबार किया है। यह फिल्म दीपिका पादुकोण की कमबैक फिल्म है। शादी के बाद दीपिका इस फिल्म से सिने पर्दे पर वापसी की है। फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक सर्रवाइवर की भूमिका निभा रही है। फिल्म मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी है। फिल्म दमदार कहानी और बेहतरीन अदायगी के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को थियेटर तक लाने में असफल ही रही।

COMMENT