टिक टॉक चलाने पर पति ने डांटा, फिर पत्नी ने जो किया वह पढ़कर रूह कांप जाएगी !

Views : 4782  |  0 minutes read

टिक टॉक पर आपने कई उभरते हुए टैलेंट देखें होंगे और इसकी लत से भी वाकिफ भी होंगे, लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं उसने सारी हदें पार कर दी।

रूह कंपा देने वाला यह मामाला तमिलनाडु का है जहां बीते गुरुवार को दो बच्चों की मां ने अपने पति के टिक टॉक चलाने पर डांटने की वजह से सुसाइड कर लिया। 24 साल की अनीता ने जहर पीया और इसका भी पूरा टिक टॉक वीडियो बनाकर अपने पति को भेज दिया, जो सिंगापुर में नौकरी करता है।

पहले अनीता का थोड़ा बैकग्राउंड जानिए

अनीता तमिलनाडु के अरियालुर में अपने परिवार के साथ रहती थी जिसमें उसके एक चार साल की बेटी और दो साल का बेटा है। पति पलानिवेल का एग्रीकल्चर बिजनेस है और वो सिंगापुर में रहते हैं।

टिक टॉक का क्रेज इन दिनों हर किसी पर छाया है तो एक दिन अनीता की दोस्त ने उसे टिक टॉक वीडियो दिखाए। अनीता को ये काफी रोमांचक लगा और उसने अपने वीडियो बनाने शुरू किए। ऐसा करते-करते कब वो इसकी आदी हो गई उसे पता भी ना चला।

परिवार के लोगों पसंद नहीं था टिक टॉक पर लगे रहना

अनीता की इस लत के बारे में सभी को पता लग गया। परिवार के कुछ लोगों ने उसके पति को उसे समझाने के लिए कहा। पति ने समझाया पर लत है इतनी आसानी से कहां छूटने वाली थी। इस दौरान एक दिन वीडियो बनाते समय बच्चे का ख्याल ना रख पाने से वो गिर गया और चोट लग गई। इस बारे में पता चलते ही पति पिलानिवेल को बहुत गुस्सा आया और उसने अनीता को खूब डांटा।

डांटना इस कद्र बुरा लगा कि अनीता ने पी लिया जहर

अनीता को अपने पति की डांट बिल्कुल भी हजम नहीं हुई। गुस्से को कुछ समय तक कंट्रोल करने के बाद आखिरकार उसने एक और टिक टॉक वीडियो बनाया जोकि उसका आखिरी वीडियो था। इस बार वीडियो में उसके हाथ में ज़हर की बोतल थी और पीते हुए उसने वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो बनाकर अपने पति को भी भेज दिया। अनीता को हॉस्पिटल ले गए जहां उसने आखिरी सांसे ली।

पहले भी टिक टॉक बन चुकी है मौत का कारण

टिक टॉक की लत या इसकी वजह से मौत की यह पहली घटना नहीं है। इसी साल मुंबई में रहने वाली 15 साल की एक लड़की ने फांसी खा ली जब उसकी दादी ने उसे टिक टॉक चलाने से मना किया।

वहीं अप्रैल में दिल्ली के रहने वाले 19 साल के सलमान ज़ाकिर जब अपने दोस्त के साथ पिस्तौल लेकर टिक टॉक वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे तभी अचानक दोस्त के हाथ से पिस्तौल चल गई जिससे सलमान की वहीं मौत हो गई।

COMMENT