बर्थडे: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने महज 15 साल की उम्र में कर लिया था एक्टिंग डेब्यू

Views : 9983  |  4 minutes read
Tamannaah-Bhatia-Biography

साउथ फिल्म इंडस्ट्री व बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का डंका बजाने वाली अभिनेत्री तमन्ना भाटिया 21 दिसंबर को 34वां जन्मदिन मना रही हैं। तमन्ना का जन्म वर्ष 1989 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता संतोष भाटिया हीरा व्यापारी और मां रजनी भाटिया हैं। उनका एक भाई भी है आनंद भाटिया। उन्होंने अब तक के करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। इस अवसर पर जानिए अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के जीवन के बारे में कुछ दिलचस्प बातें…

Tamannaah-Bhatia

पहली बार एलबम सॉन्ग में आई थी नजर

तमन्ना की प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई स्थित जुहू के मानक जी कूपर एजुकेशनल ट्रस्ट स्कूल से है। वहीं, मुंबई के नेशनल कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। तमन्ना ने महज 15 साल की उम्र में ही अपना एक्टिंग डेब्यू कर लिया था। वे बतौर बाल कलाकार अभीजीत सिंह के एक एलबम सॉन्ग में पहली बार नजर आई थी।

तमन्ना को साउथ में कहा जाता है ‘मिल्क ब्यूटी’

आपको जानकर हैरानी होगी मगर तमन्ना भाटिया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म से की थी। जी हां उनकी पहले डेब्यू फिल्म साल 2005 में आई फिल्म चाँद सा रोशन चेहरा थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही। तमन्ना की शुरुआती सिने सफर कुछ खास नहीं रहा। एक के बाद एक उनकी शुरुआती फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं। बॉलीवुड के बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख किया।

यहां उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘श्री’ और ‘विजय बारी’  की जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, मगर क्रिटिक्स को तमन्ना की एक्टिंग पसंद आई। फिल्म ‘कोल्लारी’ और ‘हैप्पी डेज’ से तमन्ना साउथ इंडस्ट्री में बतौर अभिनेत्री पहचान बनाने में सफल रहीं। इसके बाद उन्होंने कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी। साउथ में उन्हें ‘मिल्क ब्यूटी’ कहा जाता है।

बॉलीवुड में हिट ​​देने में अबतक असफल

तमन्ना भाटिया जितनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पहचानी जाती हैं, वहीं बॉलीवुड में वे अब तक एक हिट फिल्म देने के लिए तरस रही है। बॉलीवुड में आई उनकी एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हुई। उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया, मगर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में असफल ही रहीं।

Read: गोविंदा को विरासत में मिला अभिनय का हुनर, डांसिंग स्टाइल के आज भी हैं लाखों दीवाने

COMMENT