मशहूर पार्श्वगायक तलत महमूद ने अपनी थरथराती आवाज़ को बना लिया था गायन की यूएसपी

Views : 3972  |  4 minutes read
Talat-Mahmood-Biography

जब-जब भारतीय संगीत फनकारों की बात होती है, तलत महमूद का नाम जरूर लिया जाता है। हर दिल अज़ीज तलत महमूद बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने ना सिर्फ अपनी गायिकी से दुनिया का दिल जीता, बल्कि कई फिल्मों में अभिनय भी किया था। हालांकि, अभिनय में उनकी रुचि समय के साथ कम होने लगीं। यही वजह थी कि इन्होंने बाद में पूरी तरह से अभिनय से खुद को अलग कर लिया। 9 मई को तलत महमूद साहब की 25वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 9 मई 1998 को मुंबई में हुआ। उन्हें गज़ल की दुनिया का राजा भी कहा जाता है।

तलत ने कई भाषाओं में किया था गायन

अभिनेता, गीत व ग़ज़ल गायक तलत महमूद का जन्म 24 फरवरी, 1924 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था। तपन कुमार नाम से तलत ने सौ-डेढ़ सौ बंगाली गीत भी गाए और वो भी बेहद सफाई व मधुरता के साथ। फिल्मों और संगीत में रुचि के कारण कम उम्र में ही उनकी परिवार से दूरी हो गई थी। इस खास अवसर पर सुनिए उनके कुछ बेहतरीन गानें…

फिल्म: छाया-1961

फिल्म: मिर्जा गालिब-1954

फिल्म: सुजाता (1959)

फिल्म: देख कबीरा रोया (1957)

फिल्म: अनहोनी (1952)

 

Read: ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह इकलौते बेटे की हादसे में मौत के बाद हो गए थे खामोश

COMMENT