एक बार फिर तैमूर ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, इस बार उनके आंसुओं ने लूट ली महफिल

Views : 5710  |  0 minutes read
Kareena Kapoor Khan Taimur Ali Khan Sports Day

करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान ने अपनी क्यूटनेस से इंटरनेटवासियों की जो हालत कर रखी है, उससे तो हम सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं। उनकी हर फोटो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल होने लगती है। वहीं अब एक बार फिर से उन्होंने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है, वो भी अपने स्कूल में आयोजित स्पोर्ट्स डे की वजह से।

तस्वीरों में देखिए उनका सबके दिल लूट लेने वाला क्यूट अंदाज़ :

Taimur-Ali-Khan-and-Kareena-Kapoor-Khan

हाल ही में तैमूर ने अपने स्कूल के स्पोर्ट्स डे में भाग लिया और उन्होंने मेडल भी जीता। उस दिन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिनमें हमेशा की तरह तैमूर बेहद क्यूट नज़र आ रहे हैं।

kareena-taimur

इस दौरान उनकी मां करीना भी उनके साथ मौजूद थीं। कुछ तस्वीरों में तैमूर रोते हुए भी नज़र आ रहे हैं और करीना एक परफेक्ट मदर की तरह उनके आंसू पोंछ रही हैं।

Kareena Kapoor Khan Taimur Ali Khan Sports Day

वैसे आपको बता दें कि तैमूर सिर्फ क्यूट ही नहीं, बल्कि इतनी छोटी उम्र में ही काफी टैलेंटेड भी हैं। उन्होंने अपने स्कूल के स्पोर्ट्स डे पर दौड़ प्रतियोगिमा में मेडल भी हासिल किया

kareena-taimur

लेकिन इस दौरान उनके मेडल से ज्यादा लोगों की नजर उनकी प्यारी सी हरकतों पर रही। स्पोर्ट्स डे पर तैमूर बाकी बच्चों की तरह पीले रंग की टीशर्ट पहने हुए नजर आ रहे थे।

COMMENT