क्रिकेट विश्व कप और वह भी टी-20, सुनते ही एक जोश सा जाग उठता है। जब से आईसीसी ने इन मुकाबलों की घोषणा की है क्रिकेट प्रेमियों में यह जानने की कशमकस होती है कि उनके देश की टीम का मुकाबला किस देश के साथ होने वाला है। क्या उनकी टीम को कड़ी चुनौती मिलने वाली है या कहीं पहले ही राउंड में बाहर न हो जाए, की चिंता भी सताती है।
जी हां ऐसा ही होने वाला है भारतीय क्रिकेट टीम के साथ क्योंकि उसे मिलने वाली है कड़ी चुनौती अपने ही ग्रुप की दिग्गज टीमों से।
आइए जानते हैं वे कौनसी टीमें हैं जो भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की सांसों व दिल की धड़कन को तेज करने वाली है।
आईसीसी ने की टी-20 विश्व कप के आयोजन की घोषणा
आईसीसी ने पुरुष टी-20 विश्व कप की समय सारणी जारी कर दी है जो अगले साल यानि 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया टी-20 क्रिकेट विश्व कप की पहली बार मेजबानी करेगा। यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से आरम्भ होगा और 15 नवंबर 2020 को मेलबर्न में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
इस विश्व कप में 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक पहले क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद सुपर-12 की टीमों में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। इस बार पूर्व चैम्पियन व तीन बार की उपविजेता टीम श्रीलंका और बांग्लादेश अपनी कम रैंकिंग के कारण पुरुष मुकाबलों के लिए सुपर-12 में सीधे क्वालीफाई करने में नाकामयाब रही है जिसके कारण उन्हें इस टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए ग्रुप चरण की प्रतिस्पर्धा में भाग लेना होगा।
जो टीमें सुपर-12 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है उनमें शीर्ष रैंकिंग की हैं जो निम्न प्रकार है – पाकिस्तान, भारत, इंग्लैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैण्ड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान।
भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका टीम से पर्थ स्टेडियम में होगा।
The new Perth Stadium will be lit up on the opening night of the #T20WorldCup Super 12 with India taking on South Africa! 🇮🇳🇿🇦
Australian fans on the west coast will get a chance to see the hosts against defending champions West Indies 🇦🇺🌴 pic.twitter.com/hYtHp7ISw3
— T20 World Cup (@T20WorldCup) January 28, 2019
यह टूर्नामेंट दो ग्रुपों में विभाजित है –
ग्रुप-ए में:
पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड, वेस्टइंडीज, 2 क्वालिफायर टीमें
ग्रुप-बी में:
भारत, इंग्लैण्ड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, 2 क्वालिफायर टीमें
इन शहरों में होंगे मुकाबले:-
टी-20 विश्व क्रिकेट कप के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के 7 प्रमुख शहरों के 7 स्टेडियमों में खेले जाएंगे। जिनमें पर्थ, ऐडिलेड, मेलबर्न, होबार्ट, सिडनी, ब्रिस्बेन और गीलॉन्ग शामिल हैं।
टी-20 मुकाबलों के सेमीफाइनल मैचों का साक्षी सिडनी और ऐडिलेड ओवल में होंगे तो फाइनल मुकाबले का साक्षी मेलबर्न होगा।
इन टीमों से होगा टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का मुकाबला:
अक्टूबर 24- भारत vs दक्षिण अफ्रीका (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 29- भारत vs क्वालिफायर ए 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 1- भारत vs इंग्लैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 5- भारत vs क्वालिफायर बी 1 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 8- भारत vs अफगानिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
सेमीफाइनल
नवंबर 11 – पहला सेमीफाइनल (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 12 – पहला सेमीफाइनल (एडिलेड ओवल)
फाइनल
नवंबर 15 – फाइनल (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)