कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद टी-सीरीज के मुंबई दफ्तर की बिल्डिंग को किया सील

Views : 4643  |  3 minutes read
T-Series-CEO-Bhushan-Kumar

म्यूजिक के मामले में दुनिया की टॉप कंपनियों में शुमार टी-सीरीज के मुंबई स्थित दफ्तर की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। दरअसल, रविवार को कंपनी का एक केयरटेकर कोरोना पॉजाटिव मिला था, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) ने पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया। बिल्डिंग सील होने के बाद टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने स्टेटमेंट जारी करके कहा कि हम सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं और जरूरी सावधानियां भी बरती जा रही हैं।

बिल्डिंग को सैनिटाइज करने की सिफारिश की

टी-सीरीज प्रमुख भूषण कुमार बताया कि लॉकडाउन की वजह से कंपनी के कुछ सुरक्षाकर्मी और काम करने वाले लोगों को अपने घर जाने का मौका नहीं मिला। ये सालों से कार्यालय परिसर के भीतर ही रहते हैं। उन्होंने कहा कि टी-सीरीज के सभी कर्मचारी परिवार की तरह हैं और हमने इस स्थिति का सामना करने के लिए अत्यंत सावधानियां बरती हैं। भूषण कुमार ने अपने एक बयान में कहा कि जो कर्मचारी ​कोरोना संक्रमित पाया गया है, उसकी उचित देखभाल की जा रही है। हमने महाराष्ट्र सरकार से हमारी कंपनी दफ्तर वाली बिल्डिंग को पूरी तरह से सैनिटाइज करने की सिफारिश की है।

लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन कर रही कंपनी

कंपनी के मालिक भूषण कुमार ने कहा कि टी-सीरीज लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन कर रही है और वर्तमान में निर्देशों के अनुसार कर्मचारी अपने घरों से ही काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने हमेशा एक-दूसरे की देखभाल की है और इस मुश्किल समय में हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस वैश्विक महामारी से लड़ाई में टी-सीरीज का हर एक कर्मचारी विजेता बनकर निकले।’

कौन बनेगा करोड़पति: KBC 12 का रजिस्ट्रेशन इस दिन से शुरू, जानिये पूरी डिटेल

वहीं, टी-सीरीज के प्रवक्ता के मुताबिक कुछ केयरटेकर कंपनी के अंधेरी स्थित ऑफिस में ही काम के बाद रुक जाते थे, जिसे अब कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सील कर दिया गया है। इनमें से कुछ प्रवासी लोग हैं, जो लौट नहीं सके। ऑफिस बिल्डिंग में उनके लिए कमरे, रसोई और तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। लेकिन उनमें से एक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया। उन्होंने आगे कहा, ‘दो-तीन लोग हैं, जांच करवाई गई है, लेकिन उनकी रिपोर्ट आनी है। सुरक्षा कारणों से बीएमसी ने कार्यालय को सील कर दिया है। वैसे भी कंपनी का ऑफिस 15 मार्च, 2020 से ही कर्मचारियों के लिए बंद कर दिया था।’

COMMENT