क्या हो गया सुष्मिता और रोहमन का ब्रेकअप? सोशल मैसेज तो यही इशारा कर रहे ​हैं

Views : 4263  |  0 minutes read

सुष्मिता सेन​ पिछले कुछ समय से मॉडल रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों कभी अपने रिश्ते पर कुछ कहा नहीं लेकिन हमेशा सुष और रोहमन का साथ रहना, इस बात का इशारा था कि दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं। सुष अक्सर सोशल साइट के जरिए रोहमन के प्रति अपना लगाव जाहिर कर चुकी हैं। यहां तक कि उनके परिवार वालों से भी रोहमन का खास रिश्ता बन चुका है। लेकिन खबरें आ रही हैं कि सेलेब्स के दूसरे रिश्तों की तरह यह रिश्ता भी जल्दी ही दम तोड़ चुका हैै। दरअसल सोशल साइट पर जहां सुष ने रोहमन को अनफॉलो कर दिया है, वहीं रोहमन ने एक बाद एक कई पोस्ट की हैं, जिसमें रिश्ते का दर्द और उसकी गलतफहमियां साफ जाहिर हो रही हैं।


रोहमन ने कुछ इंस्टाग्राम स्टोरीज सीरीज शेयर की हैं। उन्होंने लिखा है, ‘ऐ सुनो, हां मैं तुमसे बात कर रहा हूं। क्या है जो तुम्हें परेशान कर रहा है? कम ऑन मैं यहां पूरे ध्यान से तुम्हारी बात सुन रहा हूं… 24 घंटे। बात करो मुझसे।”


रोहमन ने एक और पोस्ट में लिखा, ‘तो आपको लगता है कि आप इस रिश्ते को चलाते रहने के लिए बहुत कुछ कर रहे हो और आपका पार्टनर कुछ नहीं कर रहा है? ठीक है! आपको ये समझने की जरूरत है कि आप अपने पार्टनर के लिए जो करते हैं वो आपका फैसला है। आपके या आपकी पार्टनर से भी वैसा ही करने की उम्मीद मत कीजिए। उनके लिए वो चीजें करिए जो आप वाकई उनके लिए करना चाहते हैं। इसलिए नहीं करें कि आप चाहते हैं कि जो आप उनके लिए कर रहे हैं फिर वो भी आपके लिए वैसा ही करें।’

रोहमन ने फिर आगे लिखा- तो क्या आप बोर हो जाते हैं जब आप अकेले होते हैं? ठीक है, तो बाकियों को आप एंटरटेनिंग कैसे लगेंगे, जब आप खुद को ही एंटरटेन नहीं कर पा रहे हैं। रोजाना बिना फोन, टीवी, किताबें या किसी और चीज के 15-20 मिनट खुद के साथ बिताएं.।खुद की आवाज सुनें जो आपसे बात करना चाहती है। उससे आपको सारे जवाब मिल जाएंगे।

उन्होंने आगे लिखा, “अच्छा तो आप उम्मीद कर रहे हैं कि अगर आप उनके साथ रिलेशनशिप में हैं तो वह आपको अच्छे से ट्रीट करें? अगर वह आपको अच्छे से ट्रीट नहीं कर रहा है और आप फिर भी उसके साथ हैं तो यह आपकी गलती हैं खुद से प्यार करों”

फिलहाल दोनों की तरफ से कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है लेकिन इस सोशल मैसेजिंग से धुंआ जरूर उठने लगा है।

सुष के फैन थे रोहमन


सुष और रोहमन का रिश्ता कैसे शुरू हुआ इसके बारे में सभी जानना चाहते हैं। इस बार में हाल ही एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया कि वो रोहमन से इंस्टाग्राम मैसेजिंग के जरिए संपर्क में आई थीं। रोहमन उनके बहुत बड़े फैन थे और उन्होंने इंस्टाग्राम पर पर्सनल मैसेज भेजा था यहीं से दोनों की दोस्ती का सिलसिला शुरू हुआ था।

COMMENT