बर्थडे: महज 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स बनी थी सुष्मिता सेन, अफेयर्स से बटोरती हैं सुर्खियां

Views : 6166  |  4 minutes read
Sushmita-Sen-Biography

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ​पिछले कुछ वर्षों से फिल्मों से लगभग गायब है, लेकिन वह अपनी निजी ज़िंदगी में अपने अफेयर्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से अलग होने के बाद हाल में सुष्मिता का नाम पूर्व आईपीएल कमिश्वर ललित मोदी से भी जुड़ा। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये रिश्ता कुछ ही महीनों में खत्म हो गया। आज अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 19 नवंबर, 1975 को हैदराबाद में हुआ था। एक्ट्रेस ने वर्ष 1994 में महज 18 साल की उम्र में ‘मिस यूनिवर्स’ का ताज़ जीता था। इस मौके पर जानिए अभिनेत्री सुष्मिता के ​निजी जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें..

Sushmita-Sen-Miss-Universe

सोशल मीडिया से शुरू हुई रोहमन के साथ जान-पहचान

मीडिया से मुख़ातिब होते हुए सुष्मिता सेन ने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से पहली मुलाकात के बारे में बताया कि उनके बॉयफ्रेंड से उनकी पहली मुलाकात किसी इवेंट, शूटिंग या फैशन शो में नहीं हुई थी। दरअसल, इस कपल के बीच जान-पहचान का यह सिलसिला सोशल मीडिया से स्टार्ट हुआ। मॉडल रोहमन शॉल बॉलीवुड एक्ट्रेस के बहुत बड़े फैन थे और उन्होंने इंस्टाग्राम पर सुष्मिता को पर्सनल मैसेज भेजा था। रोहमन ने इस मैसेज के जवाब की कोई उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सुष्मिता सेन उनके पर्सनल मैसेज का कभी जवाब भी देंगी, लेकिन इसे रोहमन की अच्छी किस्मत ही मानी जाएगी कि उन्हें सुष्मिता का जवाब मिला और प्यार भी।

chaltapurza.com

एक दिन रोहमन का मैसेज हो गया था ओपन

दरअसल, सुष्मिता सेन अपने सोशल हैंडल इंस्टाग्राम पर कभी भी DM यानी डायरेक्ट मैसेज वाले ऑप्शन को ओपन नहीं करती थीं। इस बारे में अगर सुष्मिता की मानें तो वे कहती है कि किसी के डायरेक्ट भेजे गए मैसेज पढ़ने और उसका जवाब देने से सामने वाले व्यक्ति को यह संदेश जाता है कि वह उनका वेलकम अपने पर्सनल स्पेस में कर रही हैं। एक दिन अचानक अपनी दो गोद ली हुई बेटियों से बात करते हुए सुष्मिता ने डायरेक्ट मैसेज ओपन किया और अचानक अपनी बेटी को किसी बात के लिए समझाना शुरू कर दिया, तभी उनकी ऊंगली एक मैसेज पर टैप हो गई और रोहमन का भेजा गया मैसेज खुलकर उनके सामने आ गया।

Sushmita-with-BF-Rohman

मॉडल रोहमन शॉल का दिल से लिखा मैसेज सुष्मिता सेन को इतना पसंद आया कि उन्होंने उसका रिप्लाई कर दिया। सुष्मिता का रिप्लाई देखकर खुशी से झूम उठे रोहमन ने भी उन्हें धन्यवाद मैसेज भेजा। बस इस तरह यह सिलसिला आगे बढ़ा। पहली मुलाकात के लिए रोहमन ने सुष्मिता को फुटबॉल ग्राउंड पर अपना मैच देखने के लिए आमंत्रित किया था, दूसरा ऑप्शन साथ कॉफी पीने का दिया था। हालांकि, अब दोनों अपने रिलेशनशिप से अलग हो चुके हैं और अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। गौरतलब है कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं की है।

Read Also: ऐश्वर्या राय को टीवी सीरियल ऑडिशन में करना पड़ा था रिजेक्शन का सामना

COMMENT