सुंशात सिंह राजपूत पर हुई फिल्मों की बौछार, निर्माताओं की लगी लाइन

Views : 6597  |  0 minutes read
sushant singh rajput

टीवी की दुनिया से निकल बीटाउन में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सितारें इन दिनों बुलंदियों पर चल रहे हैं। अपने कॅरियर की शुरूआत से सुशांत अब तक ‘काई पो छे’, ‘एम एस धोनी’ जैसी कई हिट फिल्में दे चुके हैं। वहीं उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘केदारनाथ’ की सफलता के बाद से ही वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।

इसके अलावा सुशांत जल्द ही अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म सोनचिड़िया में नज़र आ चुके हैं। चंबल के बीहड़ों पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया, जिसमें सुशांत का किरदार उनकी अब तक की फिल्मों से काफी अलग है। ऐसे में खबरें आ रही हैं कि बॉलीवुड के कई डायरेक्टर्स सुशांत की परफॉर्मेंस से काफी इम्प्रेस नज़र आ रहे हैं।

SonChiraiya

इन फिल्मों के अलावा सुशांत ‘किजी और मैनी’ और ‘छीछोरे’ जैसी फिल्में साइन कर चुके हैं। वहीं सुनने में आ रहा है कि उनके पास 12 फिल्मों के आॅफर आए हैं। जिनके निर्माताओं के साथ उनकी बातचीत चल रही है। मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में सुशांत ने बताया, “मैं 12 फिल्मों के लिए बातचीत कर रहा हूं। मुझे नहीं पता कि उनमें से कौन सी फिल्म पहले शुरू होगी।’

साथ ही ‘चंदा मामा दूर के’ और पैरालंपियन मुरलीकांत पेटकर की एक बायोपिक अभी भी पाइपलाइन में हैं। ‘चंदा माम दूर के’ को लेकर उनका कहना है कि उनकी डेट्स मैच नहीं हो पा रही। ये काफी बेहतरीन फिल्म होगी। चाहे इसे मैं करूं या कोई और एक्टर करे, मगर ये फिल्म जरूर बननी चाहिए। अगर सब ठीक रहा तो मैं ये फिल्म जरूर करना चाहूंगा।’

अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के बारे में सुशांत ने कहा कि मैं उन्हें काफी लंबे समय से जानता हूं। वो बहुत एफर्टलेस एक्ट्रेस हैं। उम्मीद करता हूं की फिल्म में उनकी काबिलियत के हिसाब से न्याय किया होगा। बात दें कि फिल्म ‘सोनचिड़िया’ 8 फरवरी को रिलीज़ होगी, इसमें सुशांत के अलावा मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा और भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में हैं।

COMMENT