सुरभि राणा को मिला टिकट टू फिनाले, ये दो कंटेस्टेंट बन सकते हैं अगले दावेदार

Views : 4016  |  0 minutes read
surbhi rana

बिग बॉस 12 के फिनाले में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। फिलहाल घर में श्रीसंत, दीपिका, दीपक, जसलीन, करणवीर, रोहित, मेघा, सोमी, रोमिल और सुरभि को मिलाकर 10 कंटेस्टेंट बचे हैं। हाल ही सुरभि ने कैप्टेंसी टास्क को जीतकर डायरेक्ट शो के टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। अब बाकी बचे घरवालों के बीच इस खिताब के लिए कड़ी जंग होने वाली है।

खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि इस खिताबी जंग के लिए दो दावेदार रेस में सबसे आगे हैं, जिनका नाम है रोमिल चौधरी और दीपिका कक्कड़। द खबरी के पब्लिक मीटर और रियलिटी चेक सर्वे के मुताबिक रोमिल चौधरी और दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 के लिए सबसे पॉवरफुल उम्मीदवार बताए जा रहे हैं। इनके बाद श्रीसंत और करणवीर बोहरा का नाम सामने आ रहा है।

खबरी के सर्वे में सामने आए इन दोनों दावेदारों की अगर बात करें तो दीपिका कक्कड़ का बिग बॉस के घर में बार—बार मज़ाक उड़ाए जाने और सभी कंटेस्टेंट के खिलाफ हो जाने के बाद भी वो शो में काफी मज़बूती से टिकी हुई हैं। वहीं रोमिल चौधरी एक कॉमनर के रूप में इस घर में आए थे, लेकिन फिर भी वो सभी सेलेब्रिटीज़ को भी काफी टक्कर का कॉम्पिटिशन दे रहे हैं।

बता दें कि स्कूल बस लक्जरी टास्क से पहले बिग बॉस ने ऐलान किया था कि जो स्कूल बस लक्जरी टास्क में विजयी होगा वो ना सिर्फ घर का अगला कैप्टन बनेगा बल्कि शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में भी शामिल हो जाएगा। साथ ही पिछले टास्क में घटी प्राइज मनी भी बढ़ जाएगी। ऐसे में इस टास्क के सफलतापूर्वक पूरा होने पर शो की ईनामी राशि 45 लाख 35 हजार हो चुकी है।

COMMENT