फिनाले से 3 दिन पहले बेघर हुई सुरभि राणा ने खुद को ही किया विनर घोषित

Views : 3848  |  0 minutes read
Surbhi-Rana

बिग बॉस का 12वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, ऐसे में दर्शकों का उत्साह भी काफी बढ़ गया है। वहीं हाल ही में शो में मिडवीक इविक्शन हुआ, जिसमें सुरभि राणा घर से बेघर हो गईं। शो में हुए इस अचानक उलटफेर ने सभी को काफी चौंका दिया है। अब बिगबॉस के विनर की रेस में सिर्फ पांच कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़, श्रीसंथ, रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर और करणवीर बोहरा बचे हैं।

फिनाले से 3 दिन पहले शो से बाहर होने के बाद सुरभि राणा ने एक इंटरव्यू में शो के दौरान अपने अनुभव से लेकर बिग बॉस टाइटल के विनर तक कई मुद्दों पर खुलकर बात की। सुरभि ने कहा कि ‘मुझे बिग बॉस से बाहर होने का कोई मलाल नहीं है। मेरी जर्नी बहुत ही खूबसूरत और प्रभावशाली रही है। किसी को भी ट्रॉफी मिल जाए मगर बिग बॉस 12 का सच्चा विनर मैं खुद को मानती हूं।’

वहीं जब उनसे पूछा गया कि बचे हुए पांच सदस्यों में से कौन सा कंटेस्टेंट बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए उनका फेवरेट है, तो उन्होंने करणवीर बोहरा का नाम लिया। सुरभि राणा की इस शो की जर्नी कैसी रही है, ये तो सभी जानते हैं। शो के लगभग सभी कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी नोक—झोंक होती रही है। ऐसे में सुरभि के इस मीडवीक इविक्शन के पीछे उनके बर्ताव से लेकर कई कारण हो सकते हैं।

surbhi and srisanth

सुरभि के बाहर होने की सबसे बड़ी वजह बात-बात पर श्रीसंथ के साथ उनकी लड़ाई हो सकती है। सुरभि ने जब से घर में एंट्री ली है, तभी से वो श्रीसंथ को टारगेट करती रही हैं। उनकी नौटंकियों से भी लोग काफी उब चुके थे। वो अक्सर पहले झगड़ा करती और फिर रोने लगती थीं। हर टास्क के दौरान भी उनका यही जिद्दी और झगड़ालू रवैया देखने को मिलता था। ऐसे में वो दर्शकों के बीच काफी नेगेटिव बन चुकी थीं।

COMMENT