Zero Trailer : चांद पर जा कर कुछ कमाल कर पाएगा बउआ या हम उसे सीरियसली ना लें?

Views : 4193  |  0 minutes read
zero trailer

किंग खान का 53वां बर्थडे और इस खास दिन को और खास बनाते हुए दर्शकों और शाहरुख के फैंस को मिला खूबसूरत तोहफा। मुम्बई में शुक्रवार को एक भव्य समारोह में शाहरूख की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज़ीरो’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। फिल्म में शाहरुख बौने के किरदार में नजर आ रहे हैं और उनके किरदार का नाम है बउआ। लगभग तीन मिनट के इस ट्रेलर में बड़ी ही खूबसूरती से फिल्म की कहानी  को दिखाया गया है।

शाहरुख के साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेसेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी अपने किरदारों में काफी फिट ऩजर आ रही हैं। आनंद एल राय निर्देशित यह फिल्म क्रिसमस पर 21 दिसम्बर को रिलीज होगी। कुछ ही देर में फिल्म के ट्रेलर को काफी लाइक्स मिल चुके हैं, जिसे देखते हुए लग रहा है कि फिल्म दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेगी।

zero movie scenes
zero movie scenes
असल जिंदगी जैसा स्ट्रगल :—

ट्रेलर देखकर ये कहा जा सकता है कि बउआ कि कहानी और शाहरूख की असली जिंदगी की कहानी में बहुत कुछ समान है। स्ट्रगल करते हुए बहुआ मेरठ से दिल्ली पहुंच गया, वैसे ही जैसे बॉलीवुड के बादशाह दिल्ली से मुंबई पहुंचे थे। आंखों में कुछ सपने लिए दूसरे शहर आ तो गए, मगर छोटे से उस लड़के को आम—सी जिंदगी कहां जीनी थी।

फिल्म में बउआ कहता है :

 ‘जिंदगी काटनी किसे थी, हमें तो जीनी थी..
पर हम किसी के बराबर हो सके
ये सपना तो भगवान ने हमसे छीन लिया था,
बदले में हमने भगवान से पूरे हिंदोस्तान का सपना छीन लिया।’

 

katrina anushka shahrukh

अपने छोटे से कद से कैसे वो दुनिया का किंग बना और पूरे हिंदोस्तान का सपना छीन लिया। बहुआ की कहानी भी आपको यही दिखाएगी। उधर, अनुष्का का किरदार काफी हद तक मशहूर साइंटिस्ट स्टीफन हॉकिंग्स से इंस्पायर्ड नज़र आ रहा है। वहीं, कैटरीना एक मशहूर अदाकारा बबीता का किरदार निभा रही हैं। जिस पर बउआ का दिल आ जाता है। फिर कैसे उस छोटे से लड़के की ख्वाहिशें चांद तक पहुंच जाती हैं, फिल्म में आपको यही देखने को मिलेगा।

ट्रेलर के आखिरी सीन में बहुआ कहता है,

‘कहानियों में सुना था कि मोहब्बत में आशिक चांद को भी ले आते हैं,
साला हमने ये बात कुछ सीरियसली ले ली।’

 

 

उम्मीद की जा रही है कि अब दर्शक भी शाहरुख की मेहनत को सीरियसली लेंगें। इस फिल्म से शाहरूख की बहुत सी उम्मीदें जुड़ी हैं और ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म उनके करियर के लिए आर या पार वाली स्थिति लेकर आई है। आप भी कमेंट के जरिए हमें बता सकते हैं कि ज़ीरो का ट्रेलर आपको कैसा लगा?

COMMENT