दुबई की लग्जरी लाइफ छोड़ सरपंच बनने राजस्थान आई सुनीता कंवर

Views : 6850  |  3 minutes read
Sunita-Kanwar

पिछले 13 साल से दुबई में रहकर एक शिपिंग कंपनी में 25 लाख रूपये के सालाना पैकेज पर नौकरी कर रही सुनीता कंवर, अब विदेश में लग्जरी लाइफ व नौकरी को छोड़कर गांव के विकास का सपना पूरा करने के लिए सरपंच बनने राजस्थान आई हैं।

36 वर्षीय सुनीता का ससुराल राजस्थान के सीकर जिले के गांव नांगल में है और यहीं से सुनीता कंवर सरपंच का चुनाव लड़ रही है। इनके पति जोधा सिंह शेखावत भी दुबई में ही नौकरी करते हैं। ससुर दिगपाल सिंह व परिवार के अन्य लोग नांगल गांव में ही रहते हैं।

Sunita-Kanwar-

ग्रेजुएट पास सुनीता कंवर ने बताया कि अपने गांव के विकास के लिए वह विदेश में लाखों रूपये की नौकरी छोड़ चुनाव लड़ने राजस्थान आई हैं और अगर वह सरपंच बनती हैं तो बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा आदि पर पूरी प्राथमिकता से ध्यान देकर लगातार कार्य करेंगी।

Read More: एमएस धोनी का इस मामले में रिकॉर्ड तोड़ विराट कोहली बने नंबर वन

नांगल गांव की बहू सुनीता कंवर अपनी जीत के लिए प्रचार करते हुए बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मांग रही हैं तो गांव की महिलाओं का उन्हें पूरा समर्थन, सहयोग मिलता दिखाई दे रहा है। राजस्थान में पहले चरण के सरपंच चुनाव 18 जनवरी को हो चुके हैं। इसके बाद अब 22 जनवरी को दूसरे, 29 जनवरी को तीसरे और 1 फरवरी को चौथे चरण के चुनाव होंगे।

 

COMMENT