दुनिया का सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल इन दिनों अमरीकी सांसदों के निशाने पर है। गूगल के सर्च रिजल्ट में कोई भी यूजर यदि ‘इडियट’ टाइप करता है तो रिजल्ट में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर आती है। जिस पर अब अमरीकी सांसदों ने गूगल सीईओ सुंदर पिचाई से जवाब मांगा है।
गूगल की तरफ से पिचाई ने सफाई देते हुए बताया कि ये कोई तकनीकी खामी भी नहीं है लेकिन ऐसा होने के पीछे गूगल की एल्गोरिद्म की बनावट जरूर है। गूगल लोगों के सर्च करने के तरीकों से ही रिजल्ट पेश करता है। अमेरिका सांसदों द्वारा पिचाई को तलब किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फिर से ट्रंप सरकार को ट्रॉल करने के लिए लोगों को नया बहाना मिल गया और उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के मंत्रियों को कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। इसके अलावा भी अमरीकी सांसदों ने सुंदर पिचाई से काफी अजीबो गरीब सवाल किए थे जिसे आप नीचे दिए गए वीडियो में सुन सकते हैं।
Google CEO #SundarPichai explains to Congress why Trump images appear when you search for 'Idiot' https://t.co/kHXyESrOAS pic.twitter.com/riu0DRGAeB
— Tarek Fatah (@TarekFatah) December 12, 2018
#Google CEO #SundarPichai answers questions about what user data Google tracks and why during a congressional hearing on Capitol Hill. 😄 pic.twitter.com/o7jP1lt62r
— Larry Kim (@larrykim) December 12, 2018