रामायण में सुग्रीव बने अभिनेता श्याम सुंदर का निधन, गोविल व लहरी ने जताया शोक

Views : 5435  |  3 minutes read

दूरदर्शन पर पुन: प्रसारित हो रहे धार्मिक सीरियल रामायण में सुग्रीव का किरदार​ निभाने वाले अभिनेता श्याम सुंदर का निधन हो गया है। इस निधन की दुखद खबर सुनकर इस सीरियल में राम व लक्ष्मण बने अभिनेता अरूण गोविल व सुनील लहरी ने भी ट्वीट कर शोक जताया है और फैंस भी दुखी हुए हैं।

कैंसर से पीड़ित थे श्यामसुंदर

मिली जानकारी के मुताबिक सुग्रीव बने अभिनेता श्याम सुंदर कलानी काफी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे और रविवार शाम उनका निधन हो गया। इस बात की जानकारी उनके परिवारजनों ने दी है।

Read More: फेक अकाउंट से परेशान होकर टीवी के लक्ष्मण ने ट्वीट कर कही ये बात

कई धारावाहिकों में कर चुके हैं अभिनय लेकिन रामायण ने दिलाई विशेष पहचान

एक्टर श्याम सुुंदर रामायण के अलावा कई टीवी सीरियल व फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। लेकिन उनकी पहचान रामायण के सुग्रीव के रूप में ही की जाती रही है। उनके निधन की खबर सुनकर रामायण फैंस में शोक की लहर दौड गई है।

टीवी के ‘राम’ व ‘लक्ष्मण’ ने ट्वीट कर इस तरह जताया दुख

इधर यह खबर पाकर टीवी सीरियल रामायण के राम व लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल व सुनील लहरी ने भी दुख प्रकट किया है और दोनों ने ट्वीट कर लिखा है कि यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है, उनकी आत्मा को शांति मिले। गोविल ने लिखा है कि वह बहुत उम्दा इंसान व सज्जन व्यक्ति थे।

COMMENT