बजट से पहले शेयर बाजार में तेज़ी, सेंसेक्स में 1100 अंकों से ज्यादा का उछाल, 21,700 के पार बंद हुआ निफ्टी

Views : 697  |  0 minutes read

दो दिन बाद देश का बजट पेश किया जाएगा और उससे पहले Share Market में जोरदार तेजी देखने को मिली रही है। स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार (29 जनवरी) को जोश देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 1240.90 अंक यानी 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ 71,941.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 385.00 अंक यानी 1.80 फीसदी की बढ़त के साथ 21737.60 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। एएफईएल, एचपीआईएल, बीपीएल, एबीएएन और शक्तिपंप आदि शेयरों में 20 फीसदी उछाल देखा जा रहा है। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट आई।

COMMENT