उछाल के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, वित्त मंत्री की आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस

Views : 3084  |  3 minutes read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल रात विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद आज बुधवार को जोरदार उछाल के साथ शेयर बाजार की शुरुआत हुई दूसरी तरफ देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम चार बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर बताएंगी कि इस आर्थिक पैकेज का किन क्षेत्रों और कितनी राशि के साथ इस्तेमाल किया जाएगा।

इस तरह खुले सुबह बाजार, इतनी मिली बढ़त

पीएम नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद बुधवार को बाजार में भी सकारात्मक माहौल बना रहा और सुबह बाजार खुलते ही जोरदार उछाल आया। एक तरफ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स 1093.17 अंक ऊपर 32464.29 के स्तर पर खुला तो दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 315.85 अंक ऊपर 9512.40 के स्तर पर खुला।

Read More : अमित शाह ने किया एलान, एक जून से CAPF कैंटीन में बिकेंगे सिर्फ स्वदेशी उत्पाद

आत्मनिर्भर भारत अभियान की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा पैकेज

गौरतलब है कि देश में कोरोना संकट चल रहा है और करीब 45 दिन से चल रहे लॉकडाउन के चलते देश की अर्थव्यवस्था व आम आदमी का बजट पूरी तरह चरमरा गया है। इसलिए पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को गति ​देने के लिए मंगलवार रात 8 बजे 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की थी और कहा था कि यह पैकेज भारत की जीडीपी का करीब 10 फीसदी है और यह आत्मनिर्भर भारत अभियान की अहम कड़ी के तौर कार्य करेगा।

वित्त मंत्री की आज शाम 4 बजे प्रेस वार्ता

इधर विशेष आर्थिक पैकेज के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए आज शाम 4 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगी जिसमें वह बताएंगी कि इस पैकेज का उपयोग किन किन क्षेत्रों में और किस तरह किया जाएगा।

COMMENT