कहा जाए कि आप सिर्फ 10 रुपये में ट्रेन से सफर कर सकते हैं और वह भी किसी लोकल ट्रेन से नहीं बल्कि एक्सप्रेस ट्रेन से तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे। लेकिन ऐसा हो सकता है। भारतीय रेलवे और IRCTC आपको मौका दे रहा है सिर्फ 10 रुपये में स्टीम एक्सप्रेस से सफर करने का।
स्टीम एक्सप्रेस के सफर को अनुभव करने का मौका
वैसे तो भारतीय रेलवे ट्रैक पर स्टीम एक्सप्रेस को बंद हुए कई दशक बीत चुके हैं। लेकिन इंडियन रेलवे ने पहली बार स्टीम एक्सप्रेस के साथ एक टाइम-टेबल्ड ट्रेन शुरू की है जो गुरुग्राम के गढ़ही हरसारू और फरूखनगर स्टेशनों के बीच हर रविवार को चलायी जा रही है। भाप से चलने वाली इस हेरिटेज ट्रेन की खासियत यही है कि इसका किराया सिर्फ 10 रुपये है। यह ट्रेन हर रविवार को सुबह 9.30 बजे गढ़ही हरसारू जंक्शन से चलती है और 10.15 पर फरुखनगर पहुंचती है। बीच में सिर्फ एक स्टेशन पर ट्रेन रुकती है। सिर्फ 10 रुपये में आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ भाप से चलने वाली इस ट्रेन में 45 मिनट का सफर कर सकते हैं।
हर रविवार चलती है ट्रेन, 10 रुपये है किराया
इस ट्रेन की शुरुआत 23 सितंबर रविवार से की गई थी। इसे स्वच्छता एक्सप्रेस का नाम दिया गया है। 2 दिन पहले ही IRCTC ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस ट्रेन के बारे में जानकारी दी और बताया कि स्टीम एक्सप्रेस से ट्रैवल करने का यह एक यादगार सफर है जिसका मजा आम लोग भी ले सकते हैं और वह भी सिर्फ 10 रुपये में।