क्या इस मानसून ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ को रेनकोट पहनाना पड़ेगा !

Views : 6922  |  0 minutes read

हमारा देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और यहां रोज नए डवलपमेंट भी हो रहे हैं। मगर हम जितनी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं क्या हम उतनी ही तेजी से पुरानी धरोहर को मेंटेन कर पा रहे हैं। देश की हैरिटेज प्रॉपर्टी तो जर्जर हालत में है ही मगर नई इमारतें भी  बस नाम की हैं। आप सोच रहे होंगे कि हैरिटेज पर इतना ज्ञान क्यों दे रहे हैं। खबर है कि गुजरात में 3000 करोड़ की लागत से बनाए गए स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहली ही बारिश में लीक होने लगी है।

अभी स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को बने एक साल भी नहीं हुआ

ये महान मूर्ति अभी पिछले ही साल अक्टूबर में शुरू हुई थी, अभी तो इसे बने पूरा एक साल भी नहीं हुआ। पहली ही बारिश में इसकी दर्शक गैलरी में बारिश का पानी घुस गया है। इस बीच किसी पर्यटक ने फर्श पर फैले पानी और छत से पानी टपकने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। फिर क्या था बाकी खबरों और वीडियोज की तरह ये भी जमकर वायरल हो गया। यहीं नहीं इसके बाद लोगों ने मोदी सरकार पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिये हैं। स्टेच्यू आफ यूनिटी के अधिकारियों ने बताया कि 135 मीटर ऊंची इस गैलरी के सामने ग्रिल लगा है जिससे भारी बारिश के दौरान तेज हवा के साथ पानी घुस जाता है।

दुनिया की सबसे बड़ी इमारत पहली बारिश नहीं झेल पाई

बता दें कि नर्मदा जिले के केवड़िया में 182 मीटर ऊंची सरदार पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया में अपनी तरह की सबसे ऊंची प्रतिमा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 31 अक्टूबर को उसका उद्घाटन किया था। नर्मदा कलेक्टर और प्रतिमा के लिए मुख्य प्रशासक आईके पटेल कहा कि दर्शक गैलरी के अंदर पानी रिसने की घटना प्राकृतिक है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने के लिए वहां एक चैनल था। पटेल ने कहा, “बारिश के पानी का निपटान करने के लिए एक चैनल है लेकिन जब हवा की गति अधिक होती है, तो बहुत सारा पानी आता है और हाउस कीपिंग के कर्मचारी लगातार इसे बाहर निकालते हैं।

https://twitter.com/Tanim0104/status/1144835519089537026

रेनकोट वाली फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल

जब दुनिया की सबसे बड़ी इमारत से पानी रिस रहा है तो इसको लेकर नए प्रयोग भी होने लगे हैं। गुजरात के एक स्थानीय अखबार ने स्टेच्यू आफ यूनिटी के अंदर पानी घुसने की खबर को एक अलग अंदाज में प्रस्तुत किया। इस अखबार ने एक ग्राफिक बनाया था जिसमें इस स्टेच्यू को रेनकोट पहनाया गया। उस अखबार को इस समस्या से निजात दिलाने का यही निदान समझ में आया। मगर सच में हमारी व्यवस्थाओं पर ये एक कटाक्ष की तरह है कि सरकार इतना मोटा पैसा खर्च करने के बावजूद इस इमारत को बरसात से सुरक्षित नहीं कर पाई। अभी तो इस इमारत को बहुत से सावन देखने है। क्या हम ऐसी इमारतों को अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए बचा पाएंगे!

COMMENT