ये हैं राजस्थान के खेल मंत्री जिनसे आप खिलवा लीजिए कोई भी खेल

Views : 8503  |  0 minutes read

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में हाल ही खेल मंत्री बनाए गए अशोक चांदना राजनीति ही नहीं खेल के कई मैदानों के खिलाड़ी है। चाहे वो क्रिकेट हो या पोलो चांदना हर खेल में माहिर है और तभी वो 2018 के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खेल मंत्री बन गए। राजस्थान के बड़े पोलो खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने हाल ही जोधपुर में एक टूर्नामेंट खेला था और उसमें उनकी टीम को जीत भी हासिल हुई थी।

फिलहाल चांदना जयपुर पोलो सत्र टूर्नामेंट में भी हिस्सा ले रहे हैं जो कि हर साल जनवरी में जयपुर के रामबाग पोलो ग्राउंड पर खेला जाता है। ऐसा शायद पहली बार ही है कि कोई मिनिस्टर रहते खेलों में भी अपनी उपस्थिती दर्ज करा रहा हो। पोलो के साथ साथ चांदना क्रिकेट के भी माहिर खिलाड़ी हैं। चांदना राजस्थान के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं। बताया जाता है कि चांदना ने अपने घर में क्रिकेट नेट्स बनवा रखे हैं जहां वो समय मिलने पर नेट प्रैक्टिस कर लेते हैं। चांदना आज भी मौका मिलने पर क्रिकेट खेलते हैं और लंबे लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं।

हाल ही में चांदना ने जोधपुर में पोलो टूर्नामेंट जीतने के बाद वहां की जनता से वादा किया था कि जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम को फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए तैयार करेंगे और यहां मैच आयोजित भी करवाएंगे। आज चांदना जयपुर पोलो सत्र में अपनी टीम के साथ महत्वपूर्ण मैच खेलेंगे।

COMMENT